1st Test : राहुल ने कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, डूबते करियर को मिला राहुल का साथ
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज (1st Test) की शुरुआत आज होगी. यह मुकाबला चटगांव में होगा. के. एल. राहुल इस समय भारतीय टीम की कार्यवाहक कप्तान हैं. कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे एकदिवसीय मैच में चोट आई थी, तबसे कप्तानी राहुल ही कर रहे हैं.
रोहित शर्मा से काफी अलग है, राहुल की रणनीति : 1st Test
राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. राहुल ने अपनी टीम में तीन स्पिनर और दो मध्यम गति के गेंदबाजों को मौका दिया है. एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जो कि पिछले दो वर्षों से टेस्ट क्रिकेट से बाहर ही रहा है.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, कुलदीप यादव को दिया मौका :1st Test
टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने चटगांव टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है. बोर्ड पर रन टांगने की कोशिश रहेगी.
कुलदीप यादव ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें मौके मिलने कम होते गए. वह आखिरी बार चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे. तब से लेकर अब तक वह केवल सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ही नजर आए. हालांकि मौके उन्हें इस दौरान काफी कम ही मिले.
राहुल की ही कप्तानी में खेले थे कुलदीप अपना आखिरी मैच
वनडे सीरीज के लिए भी कुलदीप को आखिरी मैच में मौका मिला था. खास बात है कि उस मैच में भी राहुल ही टीम के कप्तान थे. तब टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को स्क्वॉड में शामिल किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार पेसर दीपक चाहर और 26 साल के पेसर कुलदीप सेन वनडे सीरीज के आखिरी मैच का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले भी कुलदीप टीम के साथ सीरीज के लिए गए तो सही लेकिन मैदान से दूर रहे.
कुलदीप यादव ने अब तक कुल 105 मैच खेले हैं जिनमे 7 टेस्ट मैच शामिल हैं.
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI : शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज
See Also -Cricket : भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर भी इस महान खिलाड़ी ने ठुकरा दिया आयरलैंड की तरफ से खेलने का प्रस्ताव,बोला खेलेंगे सिर्फ भारत के लिए