Himachal Pradesh : पूरे होंगे सभी वादे पहली कैबिनेट बैठक में ही बहाल होगी पुरानी पेंशन बोले मुख्यमंत्री

0
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh Chief Minister

Spread the love

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद कॉंग्रेस ने सुखविंदर सिंह को हिमाचल की कमान सौंपी है सुखविंदर सिंह ने सीएम पद की रेस में प्रतिभा सिंह को पीछे करके यह दावेदारी हासिल की है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार राज्य के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि ओपीएस के संबंध में कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग को कैबिनेट की पहली बैठक में ही पूरा किया जाएगा.

अभी हिमाचल सदन दिल्ली में क्वारंटीन है मुख्यमंत्री मंत्री : Himachal Pradesh

कोरोना संक्रमित होने के चलते हिमाचल सदन दिल्ली में क्वारंटीन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद मैं जल्द काम पर लौटूंगा. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दी गई सभी 10 गारंटियां पूरी करेंगे और पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल की जाएगी. मंगलवार को नई दिल्ली से जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.

भाजपा नेताओं मे लगी नेता प्रतिपक्ष बनने की होड़, बोले उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बनने की होड़ लगी हुई है. यह देखा जा रहा है कि कांग्रेस के खिलाफ कौन नेता अधिक हल्ला कर सकता है. अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता अपनी हार के कारणों का पता लगाने के बजाय कांग्रेस की टांग खिंचाई में लगे हुए हैं. उन्हें सिर झुका कर हार को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार स्थिर और स्थायी है. बता दें कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार गिर गई थी. लेकिन वहाँ मामला त्रिकोणीय था, दोनों राज्यों में फ्लोर टेस्ट के बाद सरकार गिर गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed