Year 2022 India : कश्मीर से कन्याकुमारी तक जानिए क्या हुआ इस वर्ष, भारत 2022 एक नजर
साल बीतते रहते हैं,और आते-जाते रहते हैं, हर वर्ष कुछ ना कुछ घटनायें होती हैं, जो इतिहास के पन्नों में अंकित हो ही जाती हैं. इस वर्ष (Year 2022 India ) भी कुछ घटनायें ऐसी ही रही कुछ ऐसा हुआ जो देखने में सुखद था, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिससे पूर्ण देश में शोक की लहर दौड़ गई. आइए आपको कुछ ऐसी ही घटनाओ से रुबरु कराते हैं.
T-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतकर सेमीफाइनल से बाहर हुआ भारत
इस वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था. पाकिस्तान से मुकाबला काफी करीबी और रोमांचक रहा. भारत ने पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में मात दे दी. इसके बाद भारत एक के बाद एक मैच जीतता गया और सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी पक्की की. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल के इस मुकाबले में दुर्भाग्य से भारत की हार हुई. भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. और इसके बाद भारत विश्व कप से बाहर हो गया.
भारत जोड़ों यात्रा की हुई शुरुआत, राहुल गांधी ने कहा यह मोहब्बत की यात्रा
7 सितंबर को इस यात्रा की शुरुआत हुई थी. इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है, साथ मिलकर देश को मज़बूत करना है. यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई, 12 राज्यों से होकर गुज़रेगी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिल रहा है.
आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए हैं. यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-जागरण का काम कर रही है.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मिला गैर गांधी अध्यक्ष,नियमानुसार हुआ निर्वाचन : Year 2022 India
सीताराम केसरी के 24 साल बाद कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में पहला गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मिल गया है. 80 साल के खरगे ने शशि थरूर को बड़े अंतर से अध्यक्ष चुनाव में पराजित किया है. चुनाव से पहले ही माना जा रहा था कि खरगे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. खरगे को गांधी परिवार का पूरा साथ था. खरगे को 7, 897 वोट मिले जबकि थरूर को महज 1,072 वोट ही मिले. 416 वोट अमान्य करार दिए गए. कुल 9,385 वोट पड़े थे.
भारत ने 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव :Year 2022 India
आजादी का अमृत महोत्सव आधिकारिक तौर पर 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ, 15 अगस्त 2022 से लगभग 75 सप्ताह पहले. पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से आजादी का अमृत महोत्सव की कर्टन रेजर एक्टिविटीज का उद्घाटन किया. ये समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा.
स्वतंत्रता संग्राम
देश के गुमनाम नायकों की कहानियों को याद करने के लिए इस थीम को रखा गया है. इस थीम के तहत कार्यक्रमों में बिरसा मुंडा जयंती, नेताजी द्वारा स्वतंत्र भारत की अनंतिम सरकार की घोषणा, शहीद दिवस और अन्य शामिल हैं.
विचार 75
थीम उन विचारों और आदर्शों से प्रेरित कार्यक्रमों और घटनाओं पर केंद्रित है, जिन्होंने देश को आकार देने में मदद की और अमृत काल की इस अवधि (स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ और 100 वीं वर्षगांठ के बीच 25 वर्ष) के माध्यम से नेविगेट करने में हमारा मार्गदर्शन करेगी.
संकल्प 75
इस थीम का फोकस हमारी मातृभूमि के भाग्य को आकार देने के हमारे सामूहिक संकल्प और दृढ़ संकल्प पर है. 2047 तक की यात्रा के लिए हममें से हर एक चाहे वह समूह हो या व्यक्ति, शासन की संस्थाओं आदि के रूप में अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है.
एक्शन 75
थीम उन सभी प्रयासों पर केंद्रित है जो भारत की मदद करने के लिए किए जा रहे हैं. कोविड के बाद के परिदृश्य में उभर रही नई विश्व व्यवस्था में इसकी सही स्थिति.
उपलब्धियां 75
देश के 5 हजार साल पुराने इतिहास और आजादी के 75 साल के इतिहास में एक देश के रूप में हमारी उपलब्धियों पर इस थीम का फोकस है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी का सौ वर्ष की उम्र में निधन :Year 2022 India
वर्ष के अंत में यह भी देखने को मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया. पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…
मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. ‘ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे. यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ.