Business Ideas : थोड़ी सी जमीन पर कम मेहनत और देखभाल से आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, आज आपको बताएंगे ऐसे ही बिजनेस

0
Business Ideas

Business Ideas

Spread the love

कई लोग रोजगार की तलाश में शहर जाकर बस जाते है, लेकिन गांव में जमीन खेत-खलिहानों को पीछे छोड़ जाते हैं. आप चाहें तो इस खाली पड़ी जमीन से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.अब आप चाहें तो बिना किसी समस्या के अपनी खाली पड़ी जमीन से भी आमदनी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार अपने गांव के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आज हम आपको ऐसे 4 बिजनेस आइडिया (Business Ideas) के बारे में बताएंगे, जो आपकी गैर-मौजूदगी में भी गांव की खाली पड़ी जमीन से मुनाफा दिलवा सकते हैं.

पेड़ लगाना सबसे आसान तरीका : Business Ideas

कई लोग कब्जा होने के डर से अपने गांव की जमीन को पट्टे या लीज पर नहीं देते. आज भी कई असामाजिक तत्वों द्वारा खेत-खलिहान हड़पने का खतरा बना रहता है, लेकिन आप चाहें तो इस जमीन पर Long Term Investment यानी भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. बाजार में लकड़ी की डिमांड बढ़ती जा रही है.ऐसे में यदि आपके पास भी खेती योग्य जमीन खाली पड़ी है, तो इस पर फलदार या लकड़ी का प्रोडक्शन देने वाली पेड़ लगा सकते हैं. फलदार पेड़ सालोंसाल आपको आमदनी देंगे.

सोलर प्लांट लगवाएं, और करें कमाई

आने वाला समय पूरी तरह सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा को समर्पित है. आप चाहें को अपने खाली पड़े खेत या जमीन पर सौर ऊर्जा या पवन ऊर्जा प्लांट भी लगवा सकते हैं, जिससे उत्पादित बिजली सरकार या निजी कंपनियों को बेचकर अच्छी आमदनी होती रहेगी.अगर आप खुद प्राकृतिक ऊर्जा के इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं, तो निजी कंपनियों के साथ कांट्रेक्ट साइन करके भी सोलर प्लांट लगाने के लिए किराए पर दे सकते हैं, बदले में ये कंपनियां आपको हर महीने एक निश्चित किराए का भुगतान करती रहेंगी.

हाइवे के पास खाली पड़ी है जमीन?

कई किसानों की जमीन मेन रोड़ या नेशनल हाइवे के साथ अटैच होती है. ये जमीन सबसे ज्यादा काम की होती है, क्योंकि यहां आवाजाही और टूरिस्ट एक्टीविटी बनी रहती है. ऐसे में आप हाइवे साइड खाली पड़ी जमीन पर ढ़ाबा या टूरिस्ट प्लेस बना सकते हैं, जहां लंबी यात्रा के बार मालवाहक ट्रक और यात्री आराम कर सकें.

ग्रीनहाउस- पॉलीहाउस में कराए खेती : Business Ideas

गांव में लगातार खेतिहर मजदूरों की संख्या कम होती जा रही है. गांव में रोजगार की कमी के चलते शहरों की तरफ पलायन बढ़ रहा है. आप चाहें तो अपने गांव की समस्या को दूर करने के साथ-साथ अपनी आमदनी का नया रास्ता बना सकते हैं. इन दिनों पॉलीहाउस और ग्रीनहाउस में आधुनिक खेती का ट्रेंड बढ़ रहा है.

आप चाहें तो इस ट्रेंड से जुड़कर अपने खेतों में पॉलीहाउस या ग्रीन हाउस बना सकते हैं, जिसमें खेती-किसानी के लिए गांव के ही मजदूरों को रोजगार मिलेगा. अच्छी बात यह है कि ऐसे संरक्षित ढांचे लगाने के लिए सरकार भी आर्थिक मदद और ट्रेनिंग की सुविधा देती है. इस बिजनेस आइडिया पर अमल करना चाहते हैं तो अपनी करीबी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed