Powerful Passport : जानिए कौनसा है दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट, जारी हुई लिस्ट में देखें क्या रही भारत की रैंक, कई देशों में होगी वीजा फ्री यात्रा

0
Powerful Passport

Powerful Passport India Rank

Spread the love

अब तो एक देश से दूसरे देश जाना बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है. लेकिन इसके लिए पासपोर्ट(Powerful Passport)  और वीज़ा होना जरूरी होता है. अलग-अलग देश के लोगों को कई देशों में जाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती या फिर उन्हें इसके लिए वीज़ा ऑन अराइवल मिल जाता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि आपको कितने देशों में जाने के लिए वीज़ा अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी…

रैंकिंग में इन देशों ने मारी बाजी : Powerful Passport

इस लिस्ट में सबसे ऊपर जापान का नाम है. Japanese citizens आसानी से 193 देशों में visa-free या visa-on-arrival access destinations पर जा सकते हैं. इसके बाद Singapore और South Korea का नाम आता है जो 192 देशों में वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा देते हैं France, Ireland, Portugal और the United Kingdom 187 देशों में वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा देते हैं.

क्या रहा भारत का स्थान और पासपोर्ट पर बिना वीजा कितने देशों की यात्रा कर सकेंगे भारतीय

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के अनुसार भारत के लोग 60 देशों में वीज़ा मुक्त यात्रा कर सकते हैं. कुल 199 देशों में भारत का स्थान 87वां है. साल 2021 की तुलना में भारत की रैंकिंग में 2022 में सुधार हुआ. 2021 में भारत का स्थान 90वां था. किसी देश के नागरिक कितने देशों की यात्रा वीज़ा मुक्त कर सकते हैं इस आधार पर उस देश के पासपोर्ट को शक्तिशाली माना जाता है.दुनिया के कई प्रमुख देशों ने हमारे देश के लोगों के लिए वीज़ा मुक्त यात्रा का प्रावधान किया है.

इनमें प्रमुख हैं मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बोलिविया, मेडागास्कर, ट्युनीशिया, जिम्बाब्बे, तंजानिया, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, ईरान, ओमान, कतर, जॉर्डन, भूटान और अन्य. हालांकि वीज़ा मुक्त यात्रा के मामले में हमारी रैंकिग बहुत अच्छी नहीं है और इसमें अभी बहुत सुधार होना है. यूरोप सहित दुनिया के कई प्रमुख देशों में जाने के लिए भारतीयों को लंबी वीज़ा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed