Nitin Gadkari Life Story : आखिर किसने दी थी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी,कुख्यात गैंगस्टर ने जेल से कई बार किया था फोन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जुड़े किस्से (Nitin Gadkari Life Story) अक्सर सुनने को मिलते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकी को जेल से धमकी दी जा रही थी. जानकारी के मुताबिक कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश पुजारी है, जो बेलगांव के जेल में कैद है. उसने जेल के अंदर गैर कानूनी तरीके से फोन का इस्तेमाल करके गडकरी के कार्यालय में फोन कर धमकी दी थी.
जानकारी के मुताबिक साल 2016 में जेल तोड़कर जयेश एक बार भाग गया था. इसके पहले भी जेल के भीतर से कई बड़े अधिकारी और दूसरे लोगों को वो धमकी दे चुका है.
इस ऐंगल से भी हो रही है जांच : Nitin Gadkari Life Story
पुलिस अब पूरे मामले की जांच करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी के पीछे क्या केवल जयेश पूजारी अकेला है या इसके पीछे कोई अंडरवर्ल्ड का बड़ा गैंगस्टर भी है. आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम तुरंत बेलगांव के लिए रवाना कर दी गई है.
मामला क्या है?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर धमकी भरे ‘कॉल’ करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को उनके आवास और कार्यालय में की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच तीन धमकी भरे फोन कॉल आए जिसके बाद नागपुर से सांसद और बीजेपी के नेता गडकरी के नागपुर स्थित घर और ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने फोन ऑपरेटर से कहा कि वह दाऊद इब्राहिम गैंग का है. फिर उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपये की मांग की. उसने मांग नहीं माने जाने पर बम के जरिये मंत्री गडकरी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.