UP Fraud News : स्कॉर्पियो पर लाल-नीली बत्ती, फर्जी दरोगा बन कर रहा था वसूली, कैसे हुई गिरफ्तारी देखें पूरी कहानी
मामला उत्तर प्रदेश (UP Fraud News ) के जौनपुर का है. जौनपुर-भदोही सीमा पर पचवल गांव के पास ट्रकों से वसूली करने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नीली बत्ती लगी स्कार्पियो, हैंडसेट, वर्दी व पुलिस से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की गई है. वह झारखंड के नंबर प्लेट वाली गाड़ी से चलता था. वह बिहार के बक्सर जिले का निवासी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि भदोही-जौनपुर सीमा पर पचवल गांव के पास रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी बीच झारखंड की नंबर लिखी एक नीली बत्ती लगी स्कार्पियो आई. किसी अधिकारी की गाड़ी समझकर रोका गया. उसमें एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर बैठा था.
जब पूछा गया तो बताया उत्तर प्रदेश पुलिस में SI
परिचय पूछने पर उत्तर पुलिस का उप निरीक्षक बताया. उसके बताने पर कुछ संदिग्ध लगने पर जब विस्तार से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह यूपी पुलिस में उप निरीक्षक नहीं है. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज निवासी शीतल टोला जिला बक्सर (बिहार) बताया.
ट्रकों से कर रहा था अवैध वसूली : UP Fraud News
वह दरोगा बनकर क्षेत्र में रौब गांठता था और ट्रकों से अवैध वसूली करता था. उसके पास से स्कार्पियो के अलावा एक हैंडसेट, दो मोबाइल, दो सिमकार्ड, 10 आधार कार्ड, पैड और तीन मोहरें, दो एटीएम कार्ड, भारत सरकार का कार्ड, एक जोड़ी वर्दी बरामद हुई. उसके साथ इस काम और कौन-कौन लोग शामिल थे इसकी जांच कराई जा रही है.