WhatsApp New Feature : कमाल है यह फीचर, अब WhatsApp पर खुद को भी कर सकेंगे मैसेज, जाने कैसे करे उपयोग

0
WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature

Spread the love

दुनिया का प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (WhatsApp New Feature) अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट्स या फीचर्स पेश करता है. इनमें से कई फीचर्स को यूजर्स काफी पसंद करते हैं तो कुछ फीचर्स से यूजर्स के लिए एप को चलाना आसान हो जाता है. वहीं, एक बार फिर प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर रोलआउट कर दिया गया है.

इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर की तरह अब व्हाट्सएप पर भी खुद को मैसेज भेजने का फीचर जारी कर दिया गया है. लेटेस्ट अपडेट के तहत अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर खुद को मैसेज भेज सकेंगे. पिछले काफी समय से व्हाट्सएप पर मैसेज योरसेल्फ फीचर का इंतजार किया जा रहा था, जिसे अब यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि कैसे आप खुद को मैसे भेज सकेंगे.

क्या है यह फीचर : WhatsApp New Feature

अब व्हाट्सएप पर यूजर्स खुद को नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और अन्य प्रकार के मैसेज भेज सकते हैं. व्हाट्सएप के “मैसेज योरसेल्फ फीचर” आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के अलावा बीटा पर बी सभी के लिए उपलब्ध हो गया है. इसके तहत यूजर्स जैसे दूसरों को मैसेज भेजते हैं ठीक वैसे ही खुद को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं.

How to use ‘Message Yourself’ Feature

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें.
  2. ऐप की स्क्रीन में लोअर राइट कोनर पर जाएं, वहां एक्सन बटन पर क्लिक करें.
  3. ऊपरी तरफ कॉन्टेक्ट लिस्ट होगी, जहां आप अपना कॉन्टेक पा सकेंगे.
    अपने कॉन्टेक पर क्लिक खुज को मैसेज भेज सकेंगे.

लैपटॉप पर कैसे करें इस फीचर का यूज? : WhatsApp New Feature

व्हाट्सएप के मैसेज योरसेल्फ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप में एक लिंक ओपन करना होगा. अपने लैपटॉप में web.whatsapp.com/ पर जाएं. यहां पर लॉगइन करने के बाद आप फीचर का यूज कर सकते हैं। इसी तरह से फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपको ये फीचर नहीं मिलता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपना एप अपडेट करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed