Wrestler News : खेल मंत्रालय के आश्वासन के बाद भी खुश नहीं है पहलवान, जांच समिति के गठन में नहीं ली गई राय

0
Wrestler News

Wrestler News

Spread the love

भारतीय कुश्ती (Wrestler News) जगत इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है कुछ दिन पहले देश के दिमाज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अपक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और तीन दिन तक नई दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया था इन पहलवानो में ओलिंपिक पदक बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया के साथ-साथ विनेश फोगाट के नाम शामिल थे.

इन सभी ने भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी कि भूषण ने महिला खिलाड़ियों को यौन शोषण किया है. इन सभी ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भी दो बार बैठक कर अपनी बात रखी थी. इतना सब होने के बाद सोमवार को खेल मंत्री ने मामले की जांच के लिए पाँव सदस्यीय समिति का गठन किया था. लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों की नाराजगी दूर नहीं हुई बल्कि इनकी शिकायतों में इजाफा हो गया है.

खेल मंत्री ने किया 5 सदस्यों वाली समिति का गठन

सेत मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलिंपिक पदक विजेता दिग्गज महिला मुक्केबाज मेरी कोम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया पा. इस समिति में ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, ओलिंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की पूर्व कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमन शामिल है, खेल मंत्रालय ने इन लोगों को अगले एक महीने तक भूषण पर क्षमे तमाम आरोपों की जांच करने और डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के कामकाज को देखने की जिम्मेदारी सोपी है इस समिति के गठन के बाद उम्मीद थी कि विरोध दर्ज कराने वाले खिलाड़ी खुश होंगे लेकिन वो उल्टा नाराज हो गए है.

आखिर क्यों है खिलाडियों में नाराजगी : Wrestler News

साथी से लेकर बजरंग और विनेश ने मंगलवार को एक ही तरह का tweet किया और बताया कि वह इस समिति के गठन से खुश नहीं है। इन सभी ने जो ट्रीट किया वो था हमे माशासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा. बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राग भी नहीं ली गई

इस ट्रीट से साफ है कि इन खिलाड़ियों की सबसे बड़ी शिकायत मे है कि समिति का गठन करने से पहले इनसे बात क्यों नहीं की गई. इन सभी

के मुताबिक इन लोगों को इस तरह का आश्वासन दिया गया था जो पूरा नहीं हुआ और इसलिए ये लोग नाराज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed