Bhojpuri Song : रोमांस से भरपूर Amrapali और Khesari Lal का यह गाना, देख कर छूट जाएगा पसीना

0
Bhojpuri Song
Spread the love

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी है. खेसारी को Hot Bhojpuri Songs के लिए जाना जाता है. हाल ही में दोनों का एक गाना (Bhojpuri Song) आया है. गाने में दोनों प्यार के पंछी आशिकी के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. दोनों ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री का गर्दा उड़ाया है.सोशल मीडिया पर आए दिन खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के हजारों गाने वायरल होते नजर आते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए भोजपुरी जगत का वो रोमांटिक गाना लेकर आए हैं जिसमें आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर डाली हैं.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की रोमांटिक वीडियो को देख लाखों नौजवान अपने कदम थिरकाते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस रोमांटिक गाने का टाइटल ‘मरद अभी बच्चा बा’ रखा गया है.

एकदम हिट है दोनों की केमिस्ट्री

आम्रपाली दुबे इस वीडियो में मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. थाई स्लिट लहंगा पहने हुए आम्रपाली ने खूब ठुमके लगाए हैं. खेसारी लाल यादव का यह सुपरहिट गाना याशी फिल्म्स नामक यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं.इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. इस गाने को प्रोड्यूस अरविंद आनंद ने किया है. इस गाने को million से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.

स्क्रीन पर दोनों साथ उड़ाते हैं गर्दा : Bhojpuri Song

जब दोनों सिनेमाई पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं तब तक उनकी हिट जोड़ी की खूब तारीफ हुई हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना साल 2018 में रिलीज किया गया था. इस गाने को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.साथ ही साथ खेसारी संग आम्रपाली की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब भाई थी. यूं तो खेसारी और आम्रपाली ने ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम नहीं किया है लेकिन जिन जिन फिल्मों में एक साथ काम किया है वो फिल्में सिनेमाई पर्दे पर सुपर डुपर हिट साबित हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed