Tripura Election : केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को बीजेपी ने बनाया विधानसभा उम्मीदवार, क्या मुख्यमंत्री बनेंगी प्रतिमा भौमिक
भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा चुनाव (Tripura Election) को लेकर अपने 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. तीनों लिस्ट में 55 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. लिस्ट में कुछ संदेश काफी स्पष्ट हैं. उम्मीदवारों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नाम शामिल नहीं है. प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा से सांसद हैं,केंद्रीय मंत्री भी हैं. बाबजूद इसके उनको विधानसभा उम्मीदवार बनाना क्या कोई खास संदेश है. भाजपा त्रिपुरा चुनाव के अपने स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार चुकी है.
कौन हैं प्रतिमा भौमिक??
प्रतिमा भौमिक पूर्वोत्तर से मंत्री मंडल में शामिल होने वाली दूसरी महिला हैं. साथ ही वह त्रिपुरा की पहली महिला हैं, जो मंत्रिमंडल में शामिल हुई हैं. लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद प्रतिमा समान्य जीवन यापन करती हैं. साल 1998 और 2018 में भौमिक ने पूर्व मुख्यमंत्री मानिक सरकार के खिलाफ धनकर सीट से विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाईं, लेकिन दोनों बार वो हार गईं. भौमिक एक किसान परिवार से आती हैं और उन्होंने खुद सालों तक खेती की है. वर्तमान में प्रतिमा भौमिक पश्चिम त्रिपुरा से सांसद हैं. त्रिपुरा में वह “प्रतिमा दी” के नाम से मशहूर हैं. मंत्रिमंडल में वह केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री हैं.
आखिर क्यों मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में आगे हैं प्रतिमा भौमिक : Tripura Election
प्रतिमा भौमिक पश्चिम त्रिपुरा से सांसद हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इसके बाबजूद उन्हें धनपुर विधानसभा से मैदान में उतारा है. त्रिपुरा की जनता में प्रतिमा के लिए काफी स्नेह भी है. लोग उनकी समान्य जीवन-शैली से काफी प्रभावित रहते हैं. त्रिपुरा की पहली महिला केंद्रीय मंत्री बनने के कारण त्रिपुरा को उन पर गर्व है. भारतीय जनता पार्टी अक्सर ऐसे उदाहरण पेश करती है. वह त्रिपुरा की नई मुख्यमंत्री हो सकती हैं. इसलिए उनको केंद्रीय मंत्री होने के बाबजूद विधानसभा चुनाव में लाया गया है. क्योंकि त्रिपुरा में भाजपा किसी बड़े चेहरे की तलाश में है. जबकि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री को अब तक कहीं से भी टिकट नहीं मिला है. और उनकी सीट पर अन्य उम्मीदवार को उतारा गया है.
रामप्रसाद पॉल भी इस रेस में शामिल : Tripura Election
त्रिपुरा में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद रामप्रसाद पॉल को त्रिपुरा का गृहमंत्री बनाया गया था. वह त्रिपुरा भाजपा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पॉल सूर्यमणीनगर से विधायक थे, और एक बार फिर उन्हें पार्टी ने इसी सीट से मैदान में उतारा है. रामप्रसाद पॉल मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में मुख्य नाम हैं. अगर देखा जाए तो सरकारी भले ही भाजपा की बने लेकिन मुख्यमंत्री बदलना तय है. अगर भाजपा की सरकार बनी तो यह लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी होगी.