IND vs AUS : दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ेंगे रविन्द्रन अश्विन, बड़े रिकॉर्ड पर होगी जड़ेजा की निगाह

0
IND vs AUS Second Test 
Spread the love

IND vs AUS Second Test  : रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. दिग्गज अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.बॉर्डर गावस्कर टॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था. रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 8 विकेट लिया था और 450 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे. रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट झटका था, लेकिन वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए थे. दिल्ली में 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा तो नागपुर टेस्ट मैन ऑफ द मैच रहा बाएं हाथ का ऑलराउंडर एक विकेट लेते ही 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लेगा.

रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. दिग्गज अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 7 मैच में 16.79 के औसत से 58 विकेट झटके हैं. उन्होंने इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट झटका था. दूसरे नंबर पर दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव हैं. उन्होंने 9 मैच में 26.53 के औसत से 32 विकेट लिए हैं.

अश्विन के पास कपिल देव से आगे निकलने का मौका : IND vs AUS Second Test

 

रविचंद्रन अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कपिल देव से आगे निकलने का मौका होगा. उन्होंने 4 मैच में 20.11 के औसत से 27 विकेट झटके हैं. यहां उन्होंने 3 बार 5 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह तीन विकेट लेते ही कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट ले लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है. उन्होंने 6 बार 5 विकेट लिए हैं. एक बार मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिए हैं.

रविंद्र जडेजा 250 टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बनेंगे

रविंद्र जडेजा के अरुण जेटली स्टेडियम में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने यहां 3 मैच में 19 विकेट लिए हैं. वह दो बार 5 विकेट ले चुके हैं. वह एक विकेट लेते ही 250 टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह बिशन सिंह बेदी को टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. बिशन सिंह बेदी के नाम 266 विकेट है. रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. उन्होंने 13 मैच में 70 विकेट झटके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed