मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान को सुनाई खरी-खरी, इमरान ने बाजवा को ‘सुपर किंग’ बताया था

0
Imran Khan
Spread the love

आर्थिक बदहाली से जूझते पाकिस्तान में सियासी अस्थिरता भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पूरी दुनिया के सामने हाथ फैलाकर आर्थिक मदद मांगते फिर रहे हैं। दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे पर जुबानी घमासान में भिड़े हैं। सत्तारुढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रमुख मरियम नवाज शरीफ ने मंगलवार को लाहौर में बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तुलना नौकर से कर दी है। मरियम ने यह हमला इमरान खान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा को लेकर दिए गए एक बयान पर किया है।

पाकिस्तान की कंगाली के लिए इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना

पाकिस्तान की कंगाली के लिए पीएम शहबाज शरीफ का गुट पूर्व पीएम इमरान खान पर लगातार आरोप लगाता रहता है। हालांकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान हमेशा कहते रहते हैं कि उन्होंने हमेशा पाकिस्तान के हितों को ऊपर रखा। इमरान खान पर नया हमला नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने निशाना साधा है। उन्होंने इमरान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा को लेकर दिए गए एक बयान पर निशाना साधा है। हाल ही में इमरान ने बाजवा को ‘सुपर किंग’ बताया था।

मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान को और क्या-क्या कहा

 

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मरियम नवाज शरीफ ने मंगलवार को लाहौर में पार्टी सम्मेलन में कहा, ‘अगर उस समय जनरल बाजवा ‘सुपर किंग’ थे, तो इमरान खान उनके नौकर थे क्या? आप तो पाकिस्तान को श्रीलंका बनता हुआ देखना चाहते थे।’ मरियम नवाज शरीफ ने कहा, ‘ सरकार गिराए जाने के बाद भी पीटीआई प्रमुख इमरान खान पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ बैठकें करते रहे। इमरान खान पहले कहा करते थे कि जनरल बाजवा जितनी और किसी ने मेरी मदद नहीं की और आज कहते हैं कि बाजवा ने मेरी सरकार गिरा दी।’

इमरान खान ने क्यों कहा था जनरल बाजवा को सुपर किंग

पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान इमरान खान ने बाजवा को सुपर किंग करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि जनरल बाजवा ने उनकी सरकार गिराने का काम किया था। इमरान खान पहले सरकार की मदद करने के लिए जनरल बाजवा की तारीफ कर चुके थे। इसके अलावा इमरान खान ने कहा था कि रूस के सैनिकों के यूक्रेन पर हमले को लेकर जनरल बाजवा चाहते थे कि वह बतौर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस की सार्वजनिक रूप से निंदा करें। हालांकि भारत का हवाला देते हुए इमरान खान ने पहले ऐसा करने से मना कर दिया था। इमरान खान ने कहा था कि भारत की तरह पाकिस्तान को भी इस मामले में तटस्थ रहना चाहिए। इसके बावजूद जनरल बाजवा ने एक सेमिनार में अमेरिका को खुश करने के लिए रूस की निंदा कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed