कंगना ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा भगवान उनको सजा जरूर देते हैं, जो महिलाओं का अपमान करते हैं…
Uddhav Thackeray vs Kangna : चुनाव आयोग से झटका मिलने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. जानिए ट्वीट में उन्होंने क्या-क्या कहा है.एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह किया और राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया. उसके बाद उन्होंने दावा किया कि असली शिवसेना उनकी है. ऐसे में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर लड़ाई चल रही थी. लेकिन उद्धव ठाकरे को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के गुट को शिवसेना का नाम और सिंबल दोनों दे दिया. वहीं इस मुद्दे पर कंगना रनौत के ट्वीट चर्चा का विषय बन रहे हैं.
कंगना ने ट्वीट कर साधा निशाना : Uddhav Thackeray vs Kangna
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और धनुष और तीर का प्रतीक मिलने के बाद बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देवताओं के राजा यानी इंद्र को भी दुर्व्यवहार करने के बाद सजा मिलती है. वह केवल एक नेता हैं. जब उन्होंने मेरा घर तोड़ा, तो मुझे लगा कि उनके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे. एक महिला का अपमान करने वालों को भगवान सजा देते हैं. वह अब कभी नहीं उठेंगे.”
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान कंगना के घर के एक हिस्से को मुंबई नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने तोड़ दिया था. उस वक्त भी कंगना ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा था, ‘आज मेरा घर तोड़ा गया है, कल तेरा घमंड टूटेगा.’
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में खुशी की लहर
केंद्रीय चुनाव आयोग के एक फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है और उद्धव ठाकरे गुट को तगड़ा झटका लगा है. इस बीच अभिनेता आरोह वेलांकर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “बधाई हो एकनाथ शिंदे…बालासाहेब आज खुश होंगे.” आरोह के ट्वीट ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.