वकील के बीच में बोलने पर भड़क गए मुख्य न्यायाधीश,”बोले मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने नहीं बैठा हूँ,ऑर्डर पास करने बैठा हूँ”
Supreme Court Chief Justice : शिवसेना ( Shiv Sena) के दो गुटों, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच तकरार पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ( CJI DY Chandrachud) की अगुवाई वाली बेंच 28 फरवरी को भी सुनवाई कर रही है. मंगलवार को कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने के के बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ( CJI DY Chandrachud) एक मामले को मेंशन कर रहे थे, इसी दौरान एक वकील उनसे बार-बार काउंटर सवाल करने लगा. जिसपर मुख्य न्यायाधीश ने कड़ी आपत्ति जताई.
वकील के बार-बार टोकने पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि हम यहां आपके सवालों का जवाब देने के लिए नहीं बैठे हैं, बल्कि ऑर्डर पास करने के लिए बैठे हैं… दैट्स ऑल.
ऑनलाइन जुड़े वकील तो जस्टिस गवई ने टोका : Supreme Court Chief Justice
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक और रोचक वाकया हुआ. जस्टिस बीआर गवई (Justice B.R. Gavai) की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान एक एडवोकेट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. इस पर जस्टिस गवई ने उन्हें रोक दिया. जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि हम मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को वर्चुअल कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) की इजाजत नहीं दे रहे हैं, कृपया फिजिकल अपीयर हों.
सुप्रीम कोर्ट में पिछले सप्ताह ही जस्टिस अजय रस्तोगीऔर जस्टिस सीटी रवि कुमार (Justice CT Ravikumar) की बेंच ने कोर्ट नंबर 6 में वर्चुअल हियरिंग की सुविधा बंद करा दी थी. दरअसल, बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान पहले वकील ने बताया कि वह कोर्ट नंबर एक में है. बाद में जब मैटर दोबारा मेंशन हुआ तो वह वर्चुअली जुड़ गए. वकील के इसी झूठ पर बेंच काफी नाराज हो गई थी.
CJI चंद्रचूड़ ने की थी वर्चुअल हियरिंग की तारीफ
आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने वर्चुअल हियरिंग की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कुछ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा इस सुविधा को बंद कराने पर तीखी नाराजगी जताई थी और कहा था कि उन्हें पता है कौन क्या कर रहा है. इस दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा था कि कुछ जज तर्क देते हैं कि हम कोर्ट आ रहे हैं तो वकीलों को भी आना चाहिए. उन्हें समझने का प्रयास करना चाहिए कि दोनों की परिस्थितियां बिल्कुल अलग अलग हैं.