ओवैसी का हेमंत बिसबा शर्मा पर तंज, कहा मोदी राज में भी नहीं मिल रहा गर्व करने वाला हिंदू
Owaisi vs Himanta Sarma : एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर शुक्रवार (17 मार्च) को तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरमा को गर्व करने वाला हिंदू नहीं मिल पा रहा.असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8.5 साल के कार्यकाल के दौरान भी वो एक गर्व करने वाला हिंदू नहीं खोज पा रहे हैं. हिंदूओं को अपने विश्वास पर गर्व करने से कौन रोक रहा है?
हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा था: Owaisi vs Himanta Sarma
कर्नाटक के बेलगावी में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ”हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जो कि बहुत गर्व से बोलते हैं कि मैं मुसलमान हूं. बहुत सारे लोग गर्व से कहते हैं कि वो ईसाई है. इसको लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें ऐसा भी व्यक्ति चाहिए जो कि गर्व से बोले कि वो हिंदू है.”
सरमा ने आगे कहा था कि कांग्रेस भारत को कमजोर करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है. राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है. आप क्या मुगल के बच्चे हैं?
गलत लिखा गया इतिहास बोले असम के मुख्यमंत्री
बीजेपी नेता सरमा ने कहा कि भारत के इतिहासकारो ने भारत का गलत इतिहास लिखा है. यह सभी इतिहासकार वामपंथी थे. हिंदुस्तान का इतिहास मुगलों का नहीं है. हमारा इतिहास छत्रपति शिवाजी महाराज का है. अब देश का नया इतिहास लिखने की जरूरत है.