अगले महीने से बदल जाएंगे ये नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर,

0
New Rules From 1st April 2023
Spread the love

New Rules From 1st April 2023 : वित्तीय लिहाज से अप्रैल का महीना बहुत अहम माना जाता है. इस महीने में नये वित्त वर्ष की भी शुरुआत हो जाती है. ऐसे में इसके साथ ही कई ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. 1 अप्रैल से पैन आधार लिंक न होने की स्थिति में पैन को इनएक्टिव कर दिया जाएगा. इसके अलावा कई ऑटो कंपनियां गाड़ियों के दाम में इजाफा कर रही है.

पैन हो जाएगा निष्क्रिय : New Rules From 1st April 2023

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन और आधार को लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2023 तक तय की है. अगर आप इस डेडलाइन के भीतर दोनों दस्तावेजों को लिंक नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में  पैन इनएक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद इसे दोबारा एक्टिव करने के लिए आपको आधार से लिंक करते वक्त 10,000 रुपये बतौर जुर्माना देना पड़ेगा.

कई कंपनियों की कारें हो जाएंगी महंगी

भारत स्टेज-2 के लागू होने के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत बढ़ने वाली है.ऐसे में कई कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू , टोयोटा और ऑडी की गाड़ियों की कीमत में बढ़त होने जा रही है.इन सभी सभी कंपनियों ने अपनी नई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू करने का फैसला किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग कंपनी की कारें 50,000 रुपये तक का महंगी हो सकती हैं.

बिना 6 डिजिट वाले हॉलमार्क के सोने की नहीं होगी बिक्री

भारत में 1 अप्रैल, 2023 से सोने की बिक्री के नियम में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. 1 अप्रैल से ज्वेलर्स केवल उस की आभूषण को बचे सकेंगे जिस पर 6 डिजिट का HUID नंबर दर्ज हो. ग्राहकों की हितों की रक्षा करने के लिए 18 जनवरी, 2023 को उपभोक्ता विभाग ने यह फैसला लिया है. इससे पहले HUID वैकल्पिक था. ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहक पुरानी ज्वैलरी को बिना हॉलमार्क के निशान को भी बेच पाएंगे.

ज्यादा प्रीमियम वाली इंश्योरेंस पॉलिसी पर देना होगा टैक्स

अगर आप 5 लाख रुपये से अधिक के सालाना प्रीमियम पॉलिसी को खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. सरकार ने बजट 2023 में यह ऐलान किया था कि सालाना 5 लाख रुपये से अधिक प्रीमियम वाली इंश्योरेंस स्कीम से होने वाली कमाई पर अब 1 अप्रैल, 2023 से टैक्स देना होगा. मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें ULIP प्लान को शामिल नहीं किया गया है.

डीमैट खाते में नॉमिनेशन है जरूरी : New Rules From 1st April 2023

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. डीमैट खाताधारकों (Demat Accounts) को 1 अप्रैल, 2023 से पहले नॉमिनेशन दर्ज करना आवश्यक है. ऐसा न करने की स्थिति में अकाउंट होल्डर्स के खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा. सेबी के सर्कुलर के मुताबिक डीमैट और ट्रेडिंग खाते के में नॉमिनी को ऐड करना आवश्यक है. ऐसा न करने की स्थिति में आपके खाते को इनएक्टिव कर दिया जाएगा.

म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन है आवश्यक

मार्केट रेगुलर सेबी (SEBI) ने सभी म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को यह आदेश दिया है कि वह 31 मार्च से पहले अपने नॉमिनेशन के कार्य को पूरा कर लें. ऐसा न करने की स्थिति में 1 अप्रैल, 2023 से इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद केवल डिटेल जमा करने के बाद ही उसे दोबारा चालू किया जाएगा.

दिव्यांगजनों के लिए जरूरी होगा UDID

दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं के लिए लाभ अब 1 अप्रैल से दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (UDID) नंबर बताना अनिवार्य हो गया है. सरकार ने यह साफ किया है कि जिन लोगों के पास UDID नहीं तो उन्हें अपना UDID का नामांकन संख्या के बारे में जानकारी देनी होगा. इसके बाद ही वह 17 सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

बैंक इतने दिन रहेंगे बंद : New Rules From 1st April 2023

अप्रैल के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने अलग-अलग त्योहारों और जयंती के कारण देशभर के अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र जैसे दिनों की छुट्टियां शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed