मच्छरों के आतंक ने कर दिया है तबाह तो आज ही से करें ये 5 उपाय, मिनटों में हो जाएगी मच्छरों की छुट्टी
Home Remedies To Get Rid Of Mosquitoes : गर्मियों के मौसम में गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का आतंक भी परेशानी का सबब बना रहता है. दिन के वक्त तो सब ठीक रहता है लेकिन जैसे ही शाम होती है पूरे घर में मच्छरों का अंबार लग जाता है.एक जगह पर 5 मिनट तक टिक कर बैठना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो ये आपके नींद का दुश्मन बन जाता है. सोने के दौरान तो लोग मॉस्किटो नेट लगाकर इससे राहत पा लेते हैं, लेकिन हर वक्त ऐसा करना मुमकिन नहीं है, ऑल आउट, गुड नाइट क्वायल, वगैरा-वगैरा का इस्तेमाल भी मच्छर को भगाने में असरदार साबित नहीं होता, कुछ देर के लिए मच्छर चले जाते हैं, लेकिन ये दोबारा से अपने फौज के साथ हमला करते हैं. हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसे ट्राई करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
कुछ घरेलू नुस्खे : Home Remedies To Get Rid Of Mosquitoes
लहसुन- मच्छर को भगाने में लहसुन भी कमाल कर सकता है. इसके लिए लहसुन की दो से चार कलियों को हल्का सा मसल कर पानी में उबाल लें. इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें. शाम के वक्त इस पानी को पूरे घर में छिड़क दें. ध्यान रहे कि आपको कोने-कोने में ये पानी स्प्रे करना है. इससे मच्छर को भगाने में मदद मिल सकती है.
काफी- कॉफी से भी मच्छरों की समस्या का इलाज किया जा सकता है आप लोगों को कॉफी जितनी पसंद है मच्छरों को कॉफी उतनी ही ना पसंद है. ऐसे में आप कॉफी के इस्तेमाल से मच्छर भगा सकते हैं. इसके लिए एक बोतल में पानी ले लें और इसमें एक चम्मच कॉफी मिलाकर स्प्रे करें. कॉफी के स्प्रे से कुछ ही देर में आपको मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा.
नींबू- मच्छर को भगाने के लिए आप नींबू का भी सहारा ले सकते हैं. नींबू का टुकड़ा लें और उसमें लॉन्ग गाड़ दें. इस नींबू को घर के कोने में रख दें या घर के दरवाजे के आसपास रख दें. मच्छरों का भटकना कम हो जाएगा.
नींम के पत्ते- नीम के पत्ते से भी मच्छरों को भगाया जा सकता है. हालांकि इसमें और भी कई सामग्री लगेगी. इसके लिए आप एक मिट्टी का बर्तन ले लें. इसमें मुट्ठी भर सूखे नीम के पत्ते डाले. दो से तीन तेजपत्ता डालें और कुछ कपूर के दाने डालें, लॉन्ग डालें और दो चम्मच के करीब सरसों का तेल डालकर इस में आग लगा दें. इस आग को जलने दें. इसका धुआं सभी मच्छरों को मार भगायेगा