मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया, अपने CM को थैंक्स कहना: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को रोक रखा है. जिसके बाद उनका काफिला 15–20 मिनट तक एक ही जगह पर रुका रह गया.
बता दे, प्रधानमंत्री आज दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने और चुनावी रैली के लिए आज पंजाब के दौरे पर आए थे. उनके आने से पहले ही कई किसान संग ने प्रधानमंत्री को रैली वापस लेने को कहा था. क्योंकि कुछ किसान का गुट अब भी किसान बिल पर पूरी तरह से उनकी शर्ते पूरी न होने से नाराज़ थे जिसके कारण उन्होंने ने यह प्रदर्शन का ऐलान पहले ही किया था.
वापस लौटते वक्त पीएम ने एयरपोर्ट पर कर्मचारी से व्यंग कसते हुए कहा : अपने सीएम को मेरा धन्यवाद कहना जो मैं भटिंडा एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोकना काफी बड़ी सुरक्षा चूक है. यह राज्य की जिम्मेदारी बनती है की पीएम सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के अपनी तय जगह पर पहुंचे.
पंजाब CM चन्नी ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. अंतिम समय में पीएम के रोड प्लान बनाया गया इससे पहले प्लान के मुताबिक उन्हें हेलीकॉप्टर से जाना था. लेकिन अंतिम क्षण में सारा प्लान चेंज हुआ. मैं देर रात तक उनकी रैली की सुरक्षा व्यवस्था देख रहा था. रैली के लिए 70,000 कुर्सियां लगाई गईं लेकिन 700 लोग ही पहुंचे.