रामलला के जलाभिषेक के लिए पाकिस्तान की रावी नदी से भी आया जल, जानिए और किन देशो से आया जल

0
Ram Mandir Jalabhishek
Spread the love

Ram Mandir Jalabhishek : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का इंतजार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूरा हो जाएगा.इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी, उस दौरान देश भर के करीब 1000 स्थानों से जल और रज लाकर अर्पित किया गया था. इस बीच खबर है कि राम मंदिर में पाकिस्तान, चीन, ईरान, अरब देशों, अमेरिका समेत 155 देशों की नदियों से जल लाकर अर्पित किया जाएगा. 23 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ योग गुरू रामदेव भी शामिल होंगे.

2020 से ही इकट्ठा होने लगा था जल : Ram Mandir Jalabhishek

विजय जौली ने बताया कि उन्होंने अगस्त, 2020 में ही दुनिया भर की नदियों और समुद्रों का जल इकट्ठा कर उससे राम मंदिर के जलाभिषेक का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान विश्व के 155 देशों का जल इकट्ठा कर भारत लाया गया. जलाभिषेक के लिए 155 देशों से जल इकट्ठा करने की इस पूरी प्रक्रिया की एक वीडियो फिल्म भी बनाई गई है, जिसे 23 अप्रैल को सबके सामने लाया जाएगा.

पाकिस्तान की रावी नदी से ऐसे मंगाया जल

बीजेपी नेता विजय जौली ने बताया कि राम मंदिर के जलाभिषेक के लिए पाकिस्तान की रावी नदी से भी जल मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कुछ हिंदू मित्रों से इसे लेकर बात की गई थी, लेकिन उन्होंने उत्पीड़न की बात कहते हुए असमर्थता जता दी. हालांकि, कुछ लोगों ने पाकिस्तान की रावी नदी के जल को पैक करके दुबई भेजा. इसके बाद हमारे लोग उस जल को दुबई से भारत लेकर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed