Amarnath Yatra Kabse Shuru Hogi : इस तारीख से शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्रा, 17 अप्रैल को शुरू हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन

0
Amarnath Yatra Kabse Shuru Hogi
Spread the love

Amarnath Yatra Kabse Shuru Hogi : अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 62 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी.इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के एक दिन बाद यात्रा की घोषणा की गई है.

क्या बोले उप-राज्यपाल 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को पवित्र तीर्थ यात्रा और रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

हर सुविधा का रखा जाएगा ख्याल : Amarnath Yatra Kabse Shuru Hogi

उन्होंने कहा कि प्रशासन आने वाले सभी भक्तों और सेवा प्रदाताओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा. तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले टेलीकॉम सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा.”उप राज्यपाल ने कहा कि यात्रा दोनों मार्गों-अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू होगी. उपराज्यपाल ने इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा.  उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा, ”यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए श्री अमरनाथ जी यात्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed