देश में फैला Covid का आतंक: Covid के 1.41 लाख केसेस आए सामने

0
Spread the love

नई दिल्ली: देश भर में कुल 1.41 लाख covid के नए केसेस आए. फिलहाल देश भर में कुल 4.71 लाख एक्टिव केसेस है. पिछले 24 घंटे में COVID के चलते कुल 285 लोगो की मौत हुई. वही बात Omicron से संक्रमित लोगों को की जाए तो omicron ने अब तक 3071 अपनी चपेट में लिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देशवासियों को सूचित करते हुए कहा कि:

सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत आने पर 7-दिवसीय घरेलू Quarantine से गुजरना होगा. स्वस्थ मंत्रालय ने आगे कहा भले ही वे हवाई अड्डे पर कोविड -19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया हो लेकिन फिर उन्हें देश में आगमन के 8वें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा.

देश भर में Covid केसेस का इस स्तर पर फैलना काफी चिंता की बात है. देश की राजधानी में आज और कल वीकेंड Lockdown होगा. वीकेंड Lockdown देश के कई बड़े शहरों में लागू किया जाएगा. बता दे, एक्सपर्ट्स का मानना है की Covid की तिसरी लहर में इस बार 5–6 लाख डेली केसेस आने का अनुमान है.

दूसरी तरफ खुशी की बात यह है की देश भर में 150 करोड़ वैक्सीन देशवासियों को अब तक लग चुकी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा:

इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की अथक मेहनत के कारण संभव हुआ. यह एक “ऐतिहासिक उपलब्धि” है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed