Google Drive Update : Google Drive ने शुरू किये शानदार फीचर, एक ही डिवाइस पर चला सकतें हैं दो अलग-अलग अकाउंट

0
Google Drive Update
Spread the love

Google Drive Update : गूगल अपने ‘गूगल ड्राइव ऐप’ पर एक कमाल का अपडेट देने जा रहा है. इसके तहत एंड्रॉइड यूजर्स एक ही डिवाइस और स्क्रीन पर अपने दो अलग-अलग गूगल ड्राइव अकाउंट को ऑपरेट कर पाएंगे. नए फीचर का नाम ‘मल्टी अकाउंट सपोर्ट’ है. इस फीचर की मदद से टेबलेट और बड़ी स्क्रीन वाले एंड्रॉइड फोन पर यूजर्स दो काम साथ-साथ कर पाएंगे. मान लीजिए आपको एक ड्राइव अकाउंट के फोल्डर में XL शीट भरनी है और दूसरे अकाउंट में उसका डेटा रखा हुआ है. पहले ये काम करने के लिए दो जगह अलग-अलग अकाउंट को खोलना पड़ता था. लेकिन अब यूजर्स एक ही डिवाइस पर एक समय में दो अलग-अलग अकॉउंट को एक स्क्रीन पर आसानी से चला पाएंगे.

पिछले साल लॉन्च किया था ये फीचर : Google Drive Update

इसकी मदद से यूजर्स एक गूगल अकाउंट के आइटम्स को दो अलग-अलग स्क्रीन पर देख पाते थे. जैसे अगर आप वीडियो फोल्डर पर टैप करेंगे तो एक साइड में आपको फोल्डर वाली स्क्रीन दिखेगी और दूसरे तरफ फोल्डर के अंदर मौजूद चीजें. हालांकि इस फीचर के साथ एक समस्या ये थी कि केवल एक ही गूगल अकाउंट दो अलग-अलग स्क्रीन पर चलता था. यानि एक ही आकउंट की चीजें बेहतर तरीके से दिखती थी. लेकिन अब कम्पनी ने इस समस्या को भी खत्म कर दिया है और लोगों को ड्राइव पर दो अकाउंट का ऑप्शन दिया है.

गूगल शीट में दिया ऑटो फिल का ऑप्शन

गूगल ने गूगल शीट पर लोगों को माउस की मदद से ऑटो फिल का ऑप्शन दिया है. यूजर्स किसी भी टेक्स्ट को ड्रैग या डबल क्लिक कर के ये काम कर पाएंगे. आप बेहतर तरीके से समझ पाए इसलिए हम यहां तस्वीर जोड रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed