बिहार में भाजपा को झटका, नरकटिया से विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, जानें इसकी वजह
पटना:अब तो चरम हो गया है। बीजेपी शासित बिहार में भाजपा की एक विधायक ने, प्रदेश में व्याप्त भष्ट्राचार और लालफीताशाही की वजह से इस्तीफा दे दिया है।
नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है। हालॉकि रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है कि वे निजी कारणों से अपने विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं।
लेकिन पुष्ट जानकारी के मुताबिक विधायक ने भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर इस्तीफे का ऐलान किया है। गौरतलब है कि विधायिका क्षेत्र की समस्या को लेकर काफी परेशान थी। प्रशासनिक स्तर पर विधायक की बात पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। विधायक ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों को हटाये जाने की मांग कर रही थी। बताया जा रहा है इन इंजीनियरों में काम मे जमकर अनियमियता बरती थी। स्थानीय चीनी मिल किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रहा था। बीजेपी विधायक की तरफ से बताया गया कि नीतीश सरकार में अफसरशाही व भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर इस्तीफा देने की घोषणा की है।