Kento Rina MLA Nari-Koyu : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की नारी कोयू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक केंटो रीना के बारे में
Kento Rina MLA Nari-Koyu : केंटो रीना अरुणाचल प्रदेश से एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं. रीना 2014 के अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नारी कोयू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार ताको डाबी को हराया था. केंटो रीना अरुणाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारी थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजनीति को पेशे के रूप में चुना.
रीना ने अपने कार्यकाल में शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षक, प्रधानाध्यापक, वाइस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल, स्कूल शिक्षा के उपनिदेशक के रूप में कार्य किया. डीडीएसई के रूप में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के तेजू में काम किया था. इसके बाद राजनीति में वे सीढ़ियां चढ़ते गए और 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर जीत प्राप्त की.
विधानसभा क्षेत्र एक नज़र : Kento Rina MLA Nari-Koyu
नारी कोयू विधानसभा सीट अरुणाचल प्रदेश की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां 2019 में भारतीय जनता पार्टी के केंटो रीना ने जीत दर्ज की. नारी कोयू विधानसभा सीट अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले में आती है. 2019 में यहां कुल 37% मतदान हुआ था. 2019 में केंटो रीना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के टोजिर कडू को 216 वोटों के मार्जिन से पराजित किया था. टोजिर कडू को 2273 मत और विजेता उम्मीदवार केंटो रीना को 2489 वोट प्राप्त हुए थे.
स्नातक हैं विधायक केंटो रीना
अगर केंटो रीना की शिक्षा की बात की जाए तो वह एक ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से 1975 में कला से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी और वह 1989 में अरुणाचल विश्वविद्यालय से शिक्षा में स्नातक हुए. उन्होंने अपने जीवन में सरकारी नौकरी करते हुए शिक्षा विभाग में कई बड़े पदों को सुशोभित किया.
विधायक केंटो रीना पर बकाया कर्ज और सम्पत्ति
केंटो रीना पर अगर कर्ज की बात की जाए, तो उन पर किसी भी बैंक का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. उनके पास दो करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. जिसमें 46 लाख रुपए कि उनके पास चल संपत्ति और इसके अलावा उनके पास 1.84 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति वर्तमान में मौजूद है. उनकी पत्नी एक व्यवसायी है और वे अपने विधायक होने का वेतन प्राप्त करते हैं. साथ ही उनको पेंशन का लाभ मिलता है. केंटो रीना के पास कई महंगी गाड़ी भी उपलब्ध है.