Russia-Ukraine War : रूस मज़बूत कर रहा अपनी सेना, यूक्रेन से युद्ध लड़ने वाले युवाओं को दिया 8 गुने वेतन का ऑफर

0
Russia-Ukraine War
Spread the love

Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन की लड़ाई में दोनों ओर के हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेनियन सरकार का दावा है कि उन्‍होंने बीते 5 महीनों में रूस के 20 हजार से ज्‍यादा आक्रमणकारी सैनिकों को मार गिराया है, इसके अलावा 80 हजार से ज्‍यादा रूसी सैनिक घायल हुए हैं. यूक्रेन में राजधानी कीव के एनजीओ के मुताबिक, रूस को हुए भारी नुकसान के चलते रूसी सरकार ने अपने यहां ऑनलाइन विज्ञापनों में जवानों की भर्ती करते हुए रूस के राष्ट्रीय औसत से कई गुना ज्‍यादा वेतन ऑफर किया है, ताकि युवा यूक्रेन के खिलाफ जंग में हिस्‍सा ले सकें.

जैसे-जैसे यूक्रेन की सैन्‍य शक्ति मजबूत हुई, रूस को आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ा. उसके हजारों सैनिक यू्क्रेन की धरती पर मारे गए. जिसके उपरांत सैन्‍य रिक्‍तियों की भरपाई करने के लिए रूसी सरकार ने अपने राष्ट्रीय औसत से कई गुना ज्‍यादा वेतन का वादा करते हुए युवाओं को सेना का हिस्‍सा बनने के लिए कहा.

सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर : Russia-Ukraine War

यूक्रेनियन एनजीओ के बोर्ड के एक सदस्य यूरी मुखिन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मास्को द्वारा सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. यूरी मुखिन ने कहा, “वे लोगों को भर्ती करने के लिए किसी भी संभावित माध्यम का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं और वे अपने प्रयासों को सक्रिय कर रहे हैं.” रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में औसत वेतन क्षेत्र के आधार पर भिन्न होता है, लेकिन फरवरी में यह राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 63,000 रूबल ($827) था.

इस तरह की युवाओं को लुभाने की कोशिश 

यूरी मुखिन ने कहा, “रूस की ओर से पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किए जाने के बाद, वहां अब युद्ध में हिस्‍सा लेने वाले सैनिकों के लिए 300,000 रूबल ($3,941) वेतन का वादा किया गया है. यहां तक कि विज्ञापनों में 400,000 रूबल ($5,100) के मासिक वेतन के अलावा एकमुश्त भुगतान के रूप में 450,000 रूबल ($5,900) तक की पेशकश की गई है. रूसी सरकार कैसे भर्तियों में युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. एनजीओ ने सैनिकों की भर्ती करने वाली सैन्य इकाइयों के रूसी अकाउंट्स द्वारा जॉब वेबसाइट HeadHunter.ru पर पोस्ट की गई 5,874 वैकेंसी को ट्रैक किया. जहां से पता चला कि 26 अगस्त को लगभग 2,400 वैकेंसी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed