New Rules from June : जून में कुछ होगा सस्ता कुछ पर बढ़ेगी महंगाई, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, चलिए जानते हैं…

0
New Rules from June
Spread the love

New Rules from June : जून हीना शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है. इन नियमों के बदलने से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. ये बदलाव इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस समेत 5 बड़े बदलाव होंगे.हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है. पिछले महीने 19 किलो कामर्शियल गैस प्राइस की कीमत में कटौती की गई थी. हालांकि 14 किलो गैस सिलेंडर के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ था. मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा था. ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें घट सकती हैं.

बैंकिंग के ​नियमों में बदलाव : New Rules from June

आरबीआई एक जून से एक खास अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा. इसका नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ नाम दिया गया है. आरबीआई ने इसके बारे में सभी बैंकों को सूचना दे दी है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम सेटलमेंट किया जाएगा.

इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे 

अगर आप जून 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने जा रहे हैं तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है. इसका एक कारण है कि सरकार ने सब्सिडी को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले ये 15 हजार रुपये kWh थी. सरकार का ये आदेश 1 जून से लागू होगा. इसका मतलब है कि 1 जून के बाद टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ सकता है.

कफ सिरप का निर्यात : New Rules from June

भारतीय कफ सिरप के निर्यात को लेकर सरकार ने कहा है कि बिना इसके जांच के निर्यात नहीं किया जाएगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इन मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है. 1 जून से नया नियम लागू होने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed