Travel Insurance 35 Paise : बड़े काम का होता है ट्रेन टिकट के साथ 35 पैसे में मिलने वाला बीमा, मिल सकता है 10 लाख तक मुआवजा

0
Travel Insurance 35 Paise
Spread the love

Travel Insurance 35 Paise : दुनिया के हर सफर में दुर्घटना का जोखिम बना रहता है. ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुरक्षा बहुत जरूरी होती है लेकिन भारत में ज्यादातर लोग इसकी अनदेखी करते हैं. ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेट के बाद यात्रा बीमा के महत्व को समझना बहुत जरूरी है.थोड़े से पैसे बचाने के लिए टिकट रिजर्वेशन करते समय इंश्योरेंस वाले विल्कप पर क्लिक करना भूल जाते हैं. बता दें कि, मात्र 35 पैसे अतिरिक्त खर्च कर यात्री इंश्योरेंस ले सकते हैं, जिससे रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है.

ऐसे पाएं ट्रेन ट्रैवल इंश्योरेंस की सुरक्षा : Travel Insurance 35 Paise


IRCTC की वेबसाइट से जब भी आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करते हैं तो टिकट बुकिंग के दौरान आपको ट्रैवल इंश्योरेंस लेने का भी विकल्प मिलता है, जिसकी कीमत सिर्फ 35 पैसे होती है. अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपको यात्रा के दौरान 10 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा मिल जाती है. हालांकि, क्लेम की राशि अलग-अलग एक्सीडेंट में यात्री को हुए नुकसान के प्रकार पर निर्भर करती है.

ऐसे कर सकते हैं बीमा क्लेम

रेल हादसे के बाद अगर आप इस बीमा को क्लेम करना चाहते हैं, तो आपको टिकट बुकिंग के चार महीने के अंदर टिकट के साथ जिस बीमा कंपनी का इंश्योरेंस मिला है, उस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि टिकट बुकिंग करते समय अगर आप 35 पैसे वाले बीमा को चुनते हैं तो नॉमिनी का नाम डालना ना भूलें. ध्यान रखने वाली बात है कि उस व्यक्ति का नाम नॉमिनी में डालें, जो आपके साथ सफर नहीं कर रहा हो.एक्सीडेंट में पैसेंजर की मौत होने पर पूरे 10 रुपये का क्लेम मिलता है. हादसे में स्थाई रूप से अपंग हो जाने पर भी 10 लाख रुपये, आंशिक रूप से विकलांग होने पर साढ़े 7 लाख और घायल होने पर अस्पताल में उपचार के लिए 2 लाख रुपये मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed