PMFBY Uttar Pradesh : यूपी के सभी जिलों में लागू होगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन फसलों को मिलेगा लाभ

0
PMFBY Uttar Pradesh
Spread the love

PMFBY Uttar Pradesh : भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ-2023 से रबी 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) को प्रदेशभर में लागू करने का फैसला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को प्रदेश में लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.

18 फसलों पर होगा फायदा : PMFBY Uttar Pradesh

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कृमियों से फसल की क्षति की स्थिति में कृषकों को बीमा कवर के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया जाएगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों में कुल 18 फसलों यानी खरीफ मौसम में धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, उर्द, मूंग, मूंगफली, तिल, सोयाबीन व अरहर (10 फसलें) और रबी मौसम में फसल गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, अलसी, लाही-सरसों और आलू (आठ फसलें) को ग्राम पंचायत स्तर पर बीमित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed