Wangki Lowang MLA Namsang : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश के आईटी मंत्री और नामसांग विधानसभा से विधायक वांगकी लोवांग के राजनीतिक जीवन जुड़ी कुछ खास बातें

0
Wangki Lowang MLA Namsang
Spread the love

Wangki Lowang MLA Namsang : अरुणाचल प्रदेश की नामसांग विधानसभा से विधायक वांगकी लोवांग वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेता है. उन्होंने पूर्व में कांग्रेस पार्टी से भी चुनाव लड़ा है. विधायक वांगकी लोवांग की वर्तमान उम्र लगभग 62 वर्ष है और वह पांचवीं बार लगातार चुनाव जीते हैं. अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सदस्यों में वे एक उच्च शिक्षित सदस्य हैं. वर्तमान सरकार में वे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. विधायक वांगकी लोवांग की पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं. वांगकी लोवांग वर्ष 2014 में हुए सामान्य विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था. जनता में उनकी ख़ास लोकप्रियता है जिसके चलते ही वह 5 बार एक ही विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनें.

विधायक वांगकी लोवांग का राजनीतिक सफर

वांगकी लोवांग 1999 से अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के तिरप जिले में 54-नामसांग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा के सदस्य हैं. राजनीतिक संबद्धता से, वे भारतीय जनता पार्टी से हैं, और आईटी मंत्रालय के अलावा, वे सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और जल आपूर्ति और DoTCL विभाग. लोगों के लिए उनके समर्पण और कार्यों ने उन्हें जनता के मन में आकर्षित किया और अब तक लगातार पांच विधानसभा चुनाव जीते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत-चीन सीमा पर स्थित अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों का दौरा किया और मेचुका डिवीजन में जल आपूर्ति विभाग के लिए नए कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया और वेलोंग-किबिथू भारत-चीन सीमा के पास अंजाव जिले में भी. उन्होंने सिंगबीर, थरगेलिंग, केमरोंग, बुमजीपंगा, जैसे आंतरिक गांवों में जल उपचार संयंत्रों का भी उद्घाटन किया.

उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं विधायक

शिक्षा के क्षेत्र में विधायक वांगकी लोवांग ने स्नातक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने वर्ष 1985 में पंजाब विश्वविद्यालय के तहत गवर्नमेंट कॉलेज से BA पास किया. विधायक वांगकी लोवांग का स्वभाव जनता के प्रति बेहद सराहनीय है. उन पर कभी भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है और ना ही किसी ने कभी उन पर कोई आरोप लगाया है. जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय विधायक माने जाते हैं. वह अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनकर 5 बार विधानसभा में पहुंचे और वर्तमान सरकार में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

आर्थिक रूप से भी हैं मज़बूत : Wangki Lowang MLA Namsang

अरुणाचल प्रदेश की नामसांग विधानसभा से विधायक वांगकी लोवांग के पास लगभग 5.6 करोड़ रुपए की संपत्ति मौजूद है. वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर उन पर किसी भी तरह का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. विधायक वांगकी लोवांग के पास मोटर वाहन और अन्य संपत्तियों को मिलाकर लगभग 5.1 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ ही कृषि भूमि गैर कृषि भूमि आवासीय भवनों को मिलाकर लगभग 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed