Mobile Price Drop Soon : जल्दी ही सस्ते होंगे मोबाइल्स, लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्या है वजह

0
Mobile Price Drop Soon
Spread the love

Mobile Price Drop Soon : फेस्टिवल सीजन के दौरान कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की मांग बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट दिया जा सकता है. हाई वैल्यू होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मांग पिछले 12 महीने से सुस्त है. कोविड के बाद से टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर उपकरणों को कारखानों तक पहुंचाने की लागत में भारी कमी आई है, जो कोविड के दौरान रिकॉर्ड हाई लेवल पर थी. अब यह घटकर कम हो चुकी है. कोविड के दौरान चीन से माल ढुलाई 8,000 डॉलर थी. ईटी ने बताया कि वहीं अब यह 850-1,000 डॉलर तक गिर चुकी है.

क्यों कम हो सकती हैं कीमतें : Mobile Price Drop Soon

Mobile Price Drop Soon

सेमीकंडक्टर चिप्स की कीमतें कोविड के रिकॉर्ड लेवल से घटकर कम हो चुकी हैं. इंडस्ट्री की अधिकारियों के मुता​बिक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कीमतें 60-80 फीसदी तक कम हो चुकी हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, माल ढुलाई के लागतों में ग्लोबल स्तर पर गिरावट हुई है, जबकि कुछ देशों में मंदी के कारण थोड़ी कम गिरावट हुई है. हालांकि कुछ इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव का कहना है कि माल ढुलाई की कीमत 4 से 5 फीसदी ज्यादा है, लेकिन ये बढ़ोतरी कमजोर मांग के कारण हुई है.

इकनॉमिक टाइम्स हैवेल्स इंडिया के अध्यक्ष अनिल राय गुप्ता का कहना है कि कच्चे माल की कीमतें पिछले कुछ समय से स्थिर बनी हुईं हैं, जिस कारण उम्मीद है कि इस बार लाभ हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed