Dorjee Wangdi Kharma MLA Kalaktang : आइए जानते हैं कैसा रहा अरुणाचल प्रदेश के कलकटांग विधानसभा से विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा का राजनीतिक जीवन

0

Dorjee Wangdi Kharma MLA Kalaktang

Spread the love

Dorjee Wangdi Kharma MLA Kalaktang : अरुणाचल प्रदेश की कलकटांग विधानसभा से विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेता है. वह अरुणाचल प्रदेश की दसवीं विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1772 मतों के अंतर से हराया था. उन्होंने अपना चुनाव जनता दल यूनाइटेड के सिंबल पर लड़ा था. इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2020 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली. जनता दल यूनाइटेड के अरुणाचल प्रदेश में 7 विधायकों ने जीत हासिल की थी, जिसमें से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा के वर्तमान उम्र लगभग 62 वर्ष है वह पूर्व में एक सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं तथा उनकी पत्नी भी एक सरकारी कर्मचारी हैं.

शिक्षा और सरकारी सेवा : Dorjee Wangdi Kharma MLA Kalaktang

शिक्षा के क्षेत्र में विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. उन्होंने वर्ष 2009 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से एम.ए., 2002 में इग्नू यूनिवर्सिटी से B.Ed और 1996 में इग्नू यूनिवर्सिटी से बीए तथा वर्ष 1993 में नेशनल ओपन स्कूल दिल्ली से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई वर्ष 1980 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोमडिला से पूरी की. शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर स्थान हासिल करने के बाद विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा का चयन सरकारी सेवा के लिए हो गया उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में कदम रखा और वह वर्ष 2019 में अरुणाचल प्रदेश की कलकटांग विधानसभा से विधायक चुने गए.

संपत्ति और आपराधिक मामले

कलकटांग विधानसभा से विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा के पास लगभग 1.5 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है. इसमें उनके पास आभूषण तथा मोटर वाहनों को मिलाकर लगभग 75.1 लाख रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ ही विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा के पास आवासीय भवनों एवं इमारतों को मिलाकर कुल 74.9 लाख रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज बकाया नहीं है.

कलकटांग विधानसभा से विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा पर अब तक कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर कभी कोई आरोप लगा है. आय के रूप में अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं, इसके अलावा उनकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं तथा उन्हें व्यवसायिक इमारतों और आवासीय भवनों से किराया भी आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed