125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी: 50 उम्मीदवार महिलाए है
लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. सूची में 50 महिलाओं सहित 125 उम्मीदवार शामिल हैं.यूपी चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची में 50 उम्मीदवार महिलाएं हैं, जिनमें आशा सिंह (उन्नाव रेप पीड़िता की मां), सोनभद्र से उम्मीदवार रामराज गोंड (उंभा संघर्ष का चेहरा), पूनम पांडे (शाहजहांपुर से आशा कार्यकर्ताओं की नेता) शामिल हैं. लखनऊ की सदफ जफर जो एनआरसी- सीएए के दौरान सुर्खियों में रही.
प्रियंका वाड्रा, कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के दौरान कहा: संदेश साफ है… महिलाओं को अपने हक के लिए खड़ा होना होगा. हमारी सूची में कुछ महिलाएं पत्रकार हैं, कुछ विभिन्न कारणों से संघर्ष कर रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अत्यधिक अत्याचार सहे हैं.
बता दे, प्रियंका वाड्रा ने चुनाव के काफी पहले ही इस चुनाव में महिलाओं सशक्तिकरण के मुद्दों पर काफी जोर दे रही है. पहली सूची के जारी होने के बाद यह संदेश साफ दिखाई पड़ रहा है.