Nyato Rigia MLA Taliha : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की तालिहा विधानसभा से विधायक न्यातो रिगिया के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Nyato Rigia MLA Taliha : न्यातो रिगिया अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में तालिहा विधानसभा से जीत दर्ज की थी. तालिहा विधानसभा क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. तालिहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं. विधायक न्यातो रिगिया की वर्तमान उम्र लगभग 58 वर्ष है. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. विधायक न्यातो रिगिया का राजनीतिक जीवन काफी सफल रहा है. वह तीन बार विधायक रह चुके हैं. विधायक न्यातो रिगिया की पत्नी एक सरकारी शिक्षक हैं.
ऐसा रहा राजनीतिक सफर
अरुणाचल प्रदेश की तालिहा विधानसभा से विधायक न्यातो रिगिया का राजनीतिक सफर काफी सफल रहा. उन्होंने तालिहा विधानसभा से 3 बार जीत दर्ज की है, हालांकि अजीत लगातार नहीं है. उन्होंने वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी से जीत हासिल की और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने वर्ष 2004 में तथा वर्ष 1999 में कांग्रेस से अपना चुनाव लड़ा था तथा लगातार दो बार जीत दर्ज की थी. वह अरुणाचल प्रदेश के लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले तथा तीन बार विधायक बने कुछ सदस्यों में से एक हैं. विधायक न्यातो रिगिया अपने क्षेत्र की जनता के प्रति कार्य करते हैं. वर्ष 2009 में वह कांग्रेस प्रत्याशी से मात खा गए थे और अपना चुनाव हार गए थे, लेकिन इसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने पुनः जीत हासिल की.
हासिल की स्नातक की डिग्री : Nyato Rigia MLA Taliha
अरुणाचल प्रदेश की तालिहा विधानसभा से विधायक न्यातो रिगिया शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक है. उन्होंने वर्ष 1986 में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज पासीघाट बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी. शिक्षित होने के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी अपना वर्चस्व स्थापित किया. वह अरुणाचल प्रदेश की तालिहा विधानसभा से 3 बार विधायक रहे और अभी वह आने वाले समय में भी चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी उम्र महज 58 वर्ष है. अरुणाचल प्रदेश की सरकार में उनके पास कोई मंत्री पद तो नहीं है, हालांकि वह अरुणाचल प्रदेश की सरकार में काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं. अरुणाचल प्रदेश की राजनीति में विधायक न्यातो रिगिया के नाम से लोग भली-भांति परिचित हैं.
संपत्ति और आय के स्रोत
तालिहा विधानसभा से विधायक न्यातो रिगिया के पास मात्र 11.8 लाख रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है. हालांकि उन पर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. यह जानकारी वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक न्यातो रिगिया के पास नगद तथा मोटर वाहन को मिलाकर कुल 11.8 लाख की संपत्ति है. विधायक न्यातो रिगिया के पास किसी भी प्रकार की कोई आभूषण मौजूद नहीं है और ना ही उनके पास अचल संपत्ति के रूप में कोई धन मौजूद है. उनकी पत्नी एक सरकारी शिक्षक हैं, जिसका उन्हें वेतन आता है. साथ ही वह अपने विधायक होने का पेंशन पाते हैं, इसके अलावा वह गैस एजेंसी के व्यापारी हैं. विधायक न्यातो रिगिया पर अब तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है और ना ही उन पर कभी कोई आरोप लगा है.