क्या किंग कोहली आज अपना 71वा शतक बनाएंगे?
नई दिल्ली: आज भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन है. भारत दूसरे दिन के अंत होते होते अपना दो विकेट खो चुकी है. जब की भारत ने अब तक 57 रन बना लिए है.
बता दे,3 टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पूरा दिन अपने नाम किया. पहले भारत ने गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 209 रनों पर समेटा. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके .भारत 14 रन की लीड लेकर बल्लेबाजी करने उतरी.
भारत के लिए ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल और के एल राहुल पारी की शुरुवात में ही अपना विकेट खो दिए. राहुल 10 और मयंक केवल 7 रन बना पाए. फिर बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रिस पर आए. दोनो ने पहले पारी में भी साथ में लंबी पार्टनरशिप की थी. तीसरे दिन देखना यह रोचक होगा की विराट कोहली क्या अपना 71वा शतक लगा पाते है या नही और चेतेश्वर पुजारा और रहाणे क्या अपना फॉर्म वापस ला पाएंगे.
विराट अभी 14 रन बना कर क्रिज पर डटे है और पुजारा ने अब तक 9 रन बनाए है. बात दे, विराट ने पिछला शतक साल 2019 में लगाया था. उसके बाद कप्तान कोहली ऐसा नहीं है आउट ऑफ फॉर्म रहे हो लेकिन वो केवल शतक से दूर रह जाते थे.
अब देखना रोचक होगा की क्या वो अपने शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे या नहीं.