Kashi Vishwanath Temple : सावन में महंगे होंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जानिए क्या है नया रेट
Kashi Vishwanath Temple : श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की तरफ से श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ की आरती और धार्मिक अनुष्ठानों के नए रेट की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें सभी आरतियों और अनुष्ठानों के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है.सामान्य दिनों में सुभम दर्शन ₹500 होता है. जबकि इसे बढ़ाकर सावन के दिनों में ₹750 कर दिया गया है. वहीं मंगला आरती के रेट में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि श्रवण की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है. इस बार अधिक मास होने की वजह से सावन का यह पर्व 31 अगस्त तक चलेगा, इसलिए कुल आठ सोमवार होंगे.
आठों सावन सोमवार को बाबा का होगा श्रृंगार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बताया कि 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा. दूसरे सोमवार पर 17 जुलाई को गौरी-शंकर श्रृंगार, तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार, चौथे पर भागीरथी श्रृंगार और मासिक पूर्णिमा श्रृंगार होगा. 5वें सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार, छठवें सोमवार को शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार, 7वें सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार, 8वें सोमवार (28 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार और 31 अगस्त को वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा.
सावन में दर्शन के लिए ‘वाटर वे’ पर विचार : Kashi Vishwanath Temple
न्यास ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ का धाम शिव भक्तों और कांवड़ियों के लिए तैयार है. पहले दिन 6 से 7 लाख तक श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. वहीं, पूरे सावन भर में यह संख्या 1 करोड़ को पार सकती है. जून की चिलचिलाती गर्मी में ही हर रोज 1 से 1.50 लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.
सावन में शिव भक्तों को काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचाने के लिए अस्सी और नमो घाट का ‘वाटर वे’ खुल सकता है. भक्त यहां से 15-20 मिनट में बिना जाम और शोर के काशी विश्वनाथ धाम पहुंच सकेंगे. सावन से पहले इन रूटों पर डीजल इंजन L टैक्सी की भी शुरुआत हो सकती है.