Kumsi Sidisow MLA Thrizino Buragaon : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की थ्रिजिनो बुरागांव विधानसभा से विधायक कुम्सी सिदिसो के राजनीतिक जीवन के बारे में
Kumsi Sidisow MLA Thrizino Buragaon : कुम्सी सिदिसो अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. वह वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दूसरी बार थ्रिजिनो बुरागांव विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ही जीत हासिल की थी. कुम्सी सिदिसो लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में कार्य कर रहे हैं. विधायक कुम्सी सिदिसो की वर्तमान उम्र 42 वर्ष है और उनकी पत्नी एक सरकारी शिक्षक हैं. शिक्षा के क्षेत्र में विधायक कुम्सी सिदिसो स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं और क्षेत्र के विकास पर निरंतर ध्यान दे रहे हैं.
शिक्षित हैं विधायक कुम्सी सिदिसो
अरुणाचल प्रदेश की थ्रिजिनो बुरागांव विधानसभा से विधायक शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री रखते हैं. उन्होंने वर्ष 2004 में बोमडिला अरुणाचल विश्वविद्यालय से 12वीं की परीक्षा तथा इसके बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की थी. शिक्षित होने के साथ-साथ विधायक क्षेत्र की जनता के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं. वह थ्रिजिनो बुरागांव विधानसभा से ही 2 बार विधायक चुने गए विधायक कुम्सी सिदिसो लंबे समय से राजनीति और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वह अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर अपने क्षेत्र में मजबूत कर रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने लगभग 100 लोगों को जो अन्य ने पार्टियों से थे, उनको भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया.
संपत्ति और आय का स्त्रोत : Kumsi Sidisow MLA Thrizino Buragaon
विधायक कुम्सी सिदिसो के पास 4.7 करोड़ रुपए की संपत्ति है और इसके साथ ही गुणवत्ता 8.1 लाख रुपए का कर्ज भी बकाया है. यह जानकारी उनके द्वारा वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक कुम्सी सिदिसो के पास बैंक में जमा धन, आभूषण और मोटर वाहनों को मिलाकर लगभग 1.7 करोड़ की चल संपत्ति मौजूद है.
इसके साथ ही विधायक के पास कृषि भूमि तथा आवासीय भवनों को मिलाकर 2.9 करोड रुपए की अचल संपत्ति भी मौजूद है. विधायक कुम्सी सिदिसो अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी एक सरकारी शिक्षक हैं. जिनका उन्हें वेतन मिलता है तथा आवासीय भवनों से उनका किराया भी आता है और आय के स्रोत के रूप में कृषि से भी उन्हें कुछ आय होती है.
दर्ज है एक आपराधिक मामला
थ्रिजिनो बुरागांव विधानसभा से विधायक कुम्सी सिदिसो पर एक आपराधिक मामला दर्ज है. हालांकि वह अभी तक इस में दोषी नहीं पाए गए हैं. उन पर धारा 341 के तहत गलत तरीके से सजा रोकने से संबंधित एक मामला दर्ज है और इसी में धारा 34 के तहत आरोप लगा है.