Mutchu Mithi MLA Roing : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की रोइंग विधानसभा से विधायक मुच्चू मीठी के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Mutchu Mithi MLA Roing : विधायक मुच्चू मीठी अरुणाचल प्रदेश की रोइंग विधानसभा से विधायक हैं. वह नेशनल पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश के राजनेता है. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में एनपीपी से अपना चुनाव लड़ा था. एनपीपी अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार में सहयोगी है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के साथ एनपीपी का गठबंधन है. विधायक मुच्चू मीठी की वर्तमान उम्र लगभग 45 वर्ष है. वह पेशे से एक व्यापारी हैं और उनकी पत्नी भी सामान्य व्यवसायी हैं. विधायक मुच्चू मीठी अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के एक शिक्षित सदस्य हैं. उनकी राजनीतिक छवि बेदाग है.
ऐसा रहा राजनीतिक सफर
रोइंग विधानसभा से विधायक मुच्चू मीठी इसी निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने वर्ष 2014 में जीत दर्ज की थी. 5 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ, जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में पुनः जीत हासिल की. उन्होंने वर्ष 2014 का चुनाव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से लड़ा था. जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 का सामान्य विधानसभा चुनाव एनपीपी के सीट से लड़ा और जीत दर्ज की. वह पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें एनपीपी अरुणाचल प्रदेश के दल का नेता भी चुना गया था. विधायक मुच्चू मीठी एनपीपी के विस्तार को लेकर लगातार सक्रिय हैं. अरुणाचल प्रदेश के अलावा वह मेघालय और नगालैंड में भी विस्तार के लिए प्रयासरत हैं.
शिक्षित और अनुभवी नेता : Mutchu Mithi MLA Roing
अरुणाचल प्रदेश की रोइंग विधानसभा से विधायक मुच्चू मीठी शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने वर्ष 1996 में कोटा गिरी पब्लिक स्कूल तमिलनाडु से 12वीं की परीक्षा पास की. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2001 में बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बीए की डिग्री प्राप्त की. शिक्षित होने के साथ-साथ विधायक मुच्चू मीठी का राजनीतिक अनुभव भी बेहतर है. उन्होंने रोइंग विधानसभा से 2 बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपना चुनाव दोनों बार अलग-अलग पार्टियों से लड़ा लेकिन उनकी जीत का अंतराल वैसा ही रहा है. विधायक मुच्चू मीठी को चुनाव जिताने में उनकी स्पष्ट और बेदाग छवि का काफी योगदान है. विधायक मुच्चू मीठी अरुणाचल प्रदेश की दो पार्टियों में कार्य कर चुके हैं, यहां तक कि वह राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे वर्तमान में वह एनपीपी के नेता है, जो भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं विधायक
रोइंग विधानसभा से विधायक मुच्चू मीठी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास लगभग 4.1 करोड रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है. विधायक मुच्चू मीठी पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज बकाया नहीं है. यह जानकारी उनके द्वारा वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक मुच्चू मीठी के पास आभूषण मोटर वाहन तथा अन्य को मिलाकर लगभग 3.5 करोड रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा विधायक मुच्चू मीठी के पास लगभग 60 लाख की अचल संपत्ति भी मौजूद है. विधायक मुच्चू मीठी पर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, वह स्वच्छ और बेदाग छवि वाले राजनेता हैं.