क्या यूपी में टिकैत के सहारे सेना कुछ सीटों पर लड़ेगी?
मुंबई: दिल्ली सीमा पर साल भर के आंदोलन के बाद किसान नेता राकेश टिकेट पूरे देश में मशहूर हो गए. उन्होंने कुछ दिन पहले मुंबई के आजाद मैदान में प्रवेश किया और फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला.
अब जब शिवसेना सांसद संजय राउत ने टिकट से मुलाकात की है, तो राजनीतिक चर्चा फिर से शुरू हो गई है.
बता दे , मुजफ्फरनगर में शिवसेना सांसद संजय राउत और किसान नेता राकेश टिकैत की मुलाकात. किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक दलों से कुछ दूरी बनाकर रखी थी लेकिन शिवसेना नेताओं के साथ यह टिकैत की खुली मुलाकात है.
संजय राउत ने कहा: “उत्तर प्रदेश में शिवसेना कई सालों से काम कर रही है. लेकिन जब चुनाव आया तो हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि इससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है. लेकिन इस बार हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. हालाकि हमारी पार्टी के विचार और समाजवादी पार्टी के विचार एक समान नहीं है इसलिए हम उनके साथ नही जायेगी. लेकिन हम इस बार उत्तरप्रदेश में बदलाव चाहते है. उत्तरप्रदेश में परिवर्तन से ही राज्य में डेवलपमेंट होगा”.
संसद संजय राउत के इस बयान के बाद और राकेश टिकैत के मिलना काफी कुछ अंदेश दे देता है.