Different Restaurant In Order : Zomato लाया नया फीचर, अब एक ही बार में कई रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर कर सकते हैं खाना
मिलेंगे 4 अलग-अलग कार्ट : Different Restaurant In Order
कई बार ऐसा होता है कि फलाने रेस्तरां में कोई चीज नहीं होती और उसे मंगाने के लिए हमे दोबारा आर्डर करना पड़ता है. खैर अब कंपनी इसका समाधान ले आई है और अब आप चार अलग-अलग कार्ट में खाना आर्डर कर पाएंगे. यानि हर कार्ट में आप अलग-अलग रेस्तरां को चुन सकते हैं. सभी कार्ट में कुछ न कुछ ऑर्डर करने के बाद आप एक बार में ही सभी की पेमेंट कर आर्डर को फाइनल कर सकते हैं. खाना आर्डर करने के बाद अभी सभी आर्डर को अलग-अलग ट्रैक भी कर पाएंगे.
जोमाटो और स्विग्गी के बीच कड़ा कंपटीशन
फूड डिलीवरी मार्किट में ज़ोमैटो और स्विगी दो प्रमुख खिलाड़ी हैं और इनकी मार्किट वैल्यू 5 बिलियन डॉलर के आस-पास है. वर्तमान में जोमाटो की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है, जबकि स्विगी की हिस्सेदारी 45% है. हालांकि 2020 में स्विगी 52 प्रतिशत के साथ टॉप पर था जो अब पीछे आ चुका है. पिछले तीन सालों में स्विगी की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही है और कंपनी को नुकसान हो रहा है. वैसे वित्त वर्ष 2023 में स्विगी का राजस्व $600 मिलियन से बढ़कर लगभग $900 मिलियन हो चुका है लेकिन फिर भी कंपनी का घाटा ज्यादा है.