Realme Narzo 60 Features : कई मामलों में लैपटॉप की बराबरी करता है ये फोन, जानिए क्या है फीचर्स

0
Realme Narzo 60
Spread the love

कुछ दिन पहले ही Realme ने भारत में Realme 11 Series लॉन्च की है. कंपनी अब देश में Realme Narzo 60 सीरीज को पेश करेगा. फोन इस हफ्ते के आखिर में आ जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके फीचर्स को टीज किया है. फोन में 1TB का स्टोरेज मिलने वाला है. इसके अलावा डिजाइन और फीचर्स भी जबरदस्त होने वाले हैं.इसी के साथ कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking डीटेल्स कन्फर्म की गई है. इस सीरीज की बुकिंग लॉन्चिंग के दौरान ही शुरू हो जाएगी.

Realme Narzo 60 Series Launch Date and Pre-Booking

Realme Narzo 60 Series ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के जरिए Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking डीटेल्स कन्फर्म की गई है. इस सीरीज की बुकिंग लॉन्चिंग के दौरान ही शुरू हो जाएगी. इस सीरीज को इंडिया में 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को फोन पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ पेश किया जाएगा. Pre-Booking के साथ कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Realme Narzo 60 Series में 24GB RAM और 1TB Storage मिलेगी.

Realme Narzo 60 Series Camera

वैनिला मॉडल में 64MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. जबकि प्रो वेरिएंट 100MP मुख्य कैमरा और 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आएगा. इन दोनों में 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. हालांकि यह पेयर एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान करेगी, केवल प्रो मॉडल दोहरे स्टीरियो स्पीकर की पेशकश करेगा. इसी तरह, वेनिला पर 33W की तुलना में प्रो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालाँकि, इन दोनों में 5,000mAh की बैटरी होगी.

ढेर सारे गेम कर सकते हैं स्टोर

रियलमी नार्जो 60 प्रो 5जी के साथ, आप फाइलों, डॉक्यूमेंट्स और प्रेजेंटेशन्स को आसानी से स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं, जिससे चलते-फिरते आपकी प्रोडक्टविटी बढ़ सकती है. जनरेशन-जेड के बीच गेमिंग के शौकीन रियलमी नार्जो 60 प्रो 5जी द्वारा पेश की गई स्टोरेज कैपेसिटी का आनंद लेंगे. ढेर सारे गेम स्टोर कर सकते हैं, बड़ी गेम फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते है और बिना किसी समझौते के गेमप्ले का अनुभव कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed