SS Olis : जानिए मणिपुर की चर्चित महिला विधायक एस. एस. ओलिश के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
SS Olis : एस. एस. ओलिश मणिपुर की एक राजनेता हैं. वह वर्ष 2022 के सामान्य विधानसभा चुनाव में विधायक बनी थीं. एस. एस. ओलिश मणिपुर विधानसभा में चंदेल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करतीं हैं. वह लमकांग जनजाति मणिपुर विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला हैं. इसके साथ ही वह मणिपुर विधानसभा में पहुंचने वाली दूसरी नागा महिला भी हैं. विधायक एस. एस. ओलिश के स्वभाव और उनके कार्यों की सराहना उनका समाज और उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता पूरे मन से करती है. वह भारतीय जनता पार्टी से संबंधित हैं, पूर्वोत्तर में भाजपा की श्रेष्ठ महिला नेत्रियों में उनका नाम भी आता है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 27341 वोटों के अंतर से हराया था जबकि यहां कुल मतदान 46182 हुआ था.
शिक्षित और कर्मठ हैं विधायिका : SS Olis
लमकांग जनजाति से पहली विधायक बनने वाली एस. एस. ओलिश का राजनीतिक और सामाजिक जीवन काफी संघर्ष भरा है. आज एस. एस. ओलिश जिस पद पर भी हैं, वह उन्होंने अपनी मेहनत और लगनशीलता से कमाया है. एस. एस. ओलिश एक शिक्षित नेत्री हैं. उन्होंने वर्ष 2000 में यूनाइटेड कॉलेज मणिपुर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
शिक्षित होने के साथ-साथ एस. एस. ओलिश जमीन से जुड़ी हुई नेत्री हैं. वह अपने समाज निर्वाचन क्षेत्र की जनता से सीधे तौर पर जुड़ी है और क्षेत्र की जनता भी उनसे बात कहने में झिझक महसूस नहीं करती है. उनके आवास और उनके हृदय का दरवाजा अपने क्षेत्र की जनता और मणिपुर के किसी भी पीड़ित, शोषित, वंचित व्यक्ति के लिए सदैव खुला रहता है.
जनता के जीवन को सरल बनाने के लिए संकल्पित
एस. एस. ओलिश जब वर्ष 2022 के सामान्य विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनकर पहुंची तो विधानसभा में भी उनकी खूब सराहना हुई. इसके अलावा उनको क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के लिए जाना जाता है. एस. एस. ओलिश सदैव इस बात पर जोर देती आईं हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र और उनके राज्य की जनता सहज तरीके से अपना जीवनयापन कर सके. क्षेत्र में सड़कें और नालियों की व्यवस्था को बेहतर किया है, इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए उन्होंने कई प्रयास किए हैं.
जनता के साथ जुड़ाव इसलिए सिर पर सजा जीत का ताज
एस. एस. ओलिश चुनकर विधानसभा पहुंचने वाली दूसरी नागा महिला विधायक हैं. सक्रिय राजनीति में आने से पहले उन्होंने कई वर्षों तक राज्य और क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ दिया है. इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी पूरी तरह से सक्रिय रही हैं. उनका क्षेत्र की जनता के साथ आत्मीय जुड़ाव चुनाव में उनके काम आया और वह पहली बार में चुनकर विधानसभा पहुंची.
क्षेत्र में नज़र आती है विकास की झलक : SS Olis
एस. एस. ओलिश मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेताओं में श्रेष्ठ हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर की सक्रिय महिला नेताओं में उनका काफी वर्चस्व है. भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं के वोट और भागीदारी को बढ़ाने के लिए वह लगातार प्रयास करतीं हैं और पार्टी भी उन पर पूरा भरोसा जताती है. अभी उनको विधायक बने मात्र कुछ ही समय हुआ है लेकिन आप उनके क्षेत्र में बदलाव को अपनी आंखों से देख सकते हैं.