Seema Haidar Sachin Story : आख़िर क्यों सीमा को पीटता था सचिन? मकान मालिक ने किया बड़ा खुलासा
Seema Haidar Sachin Story : पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच रिश्ता सिर्फ प्यार का नहीं, बल्कि दोनों के बीच टकराव भी होते रहते थे. यह दावा नोएडा के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे सीमा-सचिन के मकान मालिक ने किया है. उन्होंने यह भी बताया कि सचिन सीमा को पीटता भी था. मकान मालिक ने बताया कि दोनों के बीच कभी-कभी बहुत झगड़े भी होते थे. उन्होंने बताया कि सीमा बीड़ी पीती थी और सचिन के मना करने पर भी नहीं मानती थी. इसी वजह से सचिन उसको पीटता था. सीमा हैदर ने अपनी दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी है. उसने कहा है कि वह सचिन के लिए सब कुछ छोड़ कर आई है, वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है, उसे वहां मार दिया जाएगा.
सीमा नहीं जाना चाहती है पाकिस्तान
उधर, सीमा हैदर (Seema Haidar Sachin Story) बार-बार सचिन के लिए अपने सच्चे प्यार का दावा कर रही है और किसी भी सूरत में पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. सीमा हैदर अब भारत में अपना भविष्य तलाशने में जुट गई है. उसका कहना है, “पाकिस्तान में मेरा कोई भविष्य नहीं है…वहां गैरत के नाम पर लोगों को मार दिया जाता है…मैं बलोच कबीले से हूं वो मुझे तो छोड़ेंगे नहीं.”
राष्ट्रपति को सीमा ने भेजी दया याचिका : Seema Haidar Sachin Story
इतना ही नहीं सीमा ने तो भारत की नागरिकता पाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 38 पेज की दया याचिका भी भेजी है. इसमें उसने बच्चों के साथ भारत में रहने की इजाजत मांगी है… पुलिस की मौजूदगी में सीमा ने कहा, “मैं अब भारत की बहू हूं और मैं यहीं पर रहना चाहती हूं. मेरा पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं है.”सीमा ने सचिन के लिए घर छोड़ा, पति छोड़ा, यहां तक की देश भी छोड़ दिया. अब वह सचिन के साथ ही अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती है और वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. हालांकि, उसको पाकिस्तान भेजने की मांग लगातार उठ रही है.