उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: महिला कांग्रेस प्रमुख सरिता आर्य ने बीजेपी ज्वाइन किया
नई दिल्ली: उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रमुख सरिता आर्य ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया.बता से,उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रमुख सरिता आर्य पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि अगर उन्हें नैनीताल से टिकट नहीं मिला तो वह भाजपा में शामिल हो जाएंगी. सरिता आर्या एक अनुभवी कांग्रेस नेता हैं, जो 2012 से 2017 तक नैनीताल से विधायक थीं, जब वह भाजपा के संजीव आर्य से हार गईं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद सरिता आर्य ने कहा कि जहां मुझे जहा सम्मान मिलेगा,मैं वहीं रहूंगी. अब से मैं बीजेपी के लिए काम करूंगी. भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस के लिए नारी शक्ति और महिला शतीकरण का बहुत बड़ा उद्धरण थी लेकिन उनके उस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें निकल दिया.
जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया. कांग्रेस पहले ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कमजोर दिखाई पड़ रही है ऐसे में एक दिग्गज और अनुभवी नेता का जाना बहुत भरी पद सकता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें सोमवार को देहरादून में पार्टी की सदस्यता दिलवाई. और उनके पार्टी में ज्वाइन होने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. बीजेपी में एक बड़ी महिला नेता का शामिल होना बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.