Ramdas Athawale-Seema Haidar : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने सीमा हैदर को पार्टी में शामिल करने की कही बात, अब केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

0
Ramdas Athawale-Seema Haidar
Spread the love

Ramdas Athawale-Seema Haidar : सीमा हैदर और सचिन मीणा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दोनों को कभी फिल्म का ऑफर मिल रहा है तो कभी कोई नौकरी का प्रस्ताव भेज दे रहा है. इस बीच हद तो तब हो गई जब सीमा हैदर के चुनाव लड़ने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया. सीमा को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने पार्टी में शामिल करने की मंशा जताई है. हालांकि अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की सफाई आई है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले?

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि “सीमा हैदर के साथ हमारी पार्टी का कोई संबंध नहीं है. वह पाकिस्तान से भारत आई हैं. उसे पार्टी में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है. अगर आखिरकार हमें उसे टिकट देना ही पड़ा तो यह भारत से पाकिस्तान तक का टिकट होगा.”

पार्टी प्रवक्ता ने कही थी शामिल कराने की बात : Ramdas Athawale-Seema Haidar

पार्टी प्रवक्ता किशोर मासूम ने कहा, “सीमा को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.” उनका कहना था कि अगर सीमा निर्दोष पाई जाती है, उसके जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिलता है और उन्हें अगर भारत की नागरिकता मिलती है तो उनकी पार्टी में शामिल किया जाएगा.

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने लगी हैं. सीमा और सचिन दोनों पुलिस की निगरानी में हैं और सचिन फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा है. इस दंपति की दुर्दशा और गरीबी की कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सीमा का एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें वह अपने पति की कमाई और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करती नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed