Tamradhwaj Sahu : सांसद रहते हुए जीता था अपना चुनाव, वर्तमान में गृह मंत्री के साथ अन्य कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी
Tamradhwaj Sahu : ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के एक चर्चित राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने वर्ष 2014 के चुनाव में लोकसभा चुनाव के लिए जीत दर्ज की थी तथा वर्ष 2014 से लेकर उन्होंने 2018 तक सांसद का कार्यकाल भी पूरा किया. इसके बाद जब वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में सामान्य विधानसभा चुनाव हुए, तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और उन्होंने यह चुनाव लगभग 25000 वोटों के अंतर से जीता. ताम्रध्वज साहू वर्तमान में प्रदेश के गृहमंत्री हैं. इसके अलावा उनके पास अन्य कई विभाग भी हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू को हराकर जीत दर्ज की थी. छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कांग्रेश का गढ़ माना जाता है. यहां 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.
गृहमंत्री के साथ कई अन्य जिम्मेदारियां : Tamradhwaj Sahu
ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के एक चर्चित और प्रतिष्ठित नेता है. उन्होंने अपना वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव सांसद रहते हुए जीता था. इसके बाद उन्हें पहले ही कैबिनेट के गठन में मंत्री पद दिया गया, उनके पास कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी है, वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री हैं. इसके बाद उनके पास जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और संस्कृति, धर्म न्यास और धर्मस्व मंत्रालय की जिम्मेदारी है. ताम्रध्वज साहू दुर्ग के पूर्व राजनेता चंदूलाल चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं और उनसे प्रेरित होकर ही उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा था. जिसके बाद वह राजनीति में आए दिन आगे बढ़ते चले गए.
सबसे चर्चित सीट से विधायक हैं ताम्रध्वज साहू
वर्तमान में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिस सीट से जीत दर्ज की है. वह छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित सीट दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट है. उस सीट से जो भी विधायक रहा है, उसकी सरकार में अहम भूमिका रही है. इससे पूर्व में भी जिस किसी पार्टी के विधायक ने जीत दर्ज की उस को मंत्री बनाना ही पड़ा. इसी प्रकार वर्तमान में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक ताम्रध्वज साहू के पास सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी है. दुर्ग विधानसभा सीट पहली बार 2008 में अस्तित्व में आई शुरुआत से इस सीट पर ओबीसी के प्रत्याशी मैदान में उतरते थे. दुर्ग विधानसभा सीट से जब आस्तित्व में आई तो सबसे पहले यहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसे जीत के बरकरार रखते हुए वर्तमान में 2018 में ताम्रध्वज साहू जीतकर विधायक बने.
मूल समस्याओं का किया निराकरण : Tamradhwaj Sahu
ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की जनता के दिलों पर राज करते हैं. इसका कारण यह है कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझा है. इस विधानसभा तथा आसपास के क्षेत्र की मुख्य समस्याएं कई प्रकार की हैं. इसमें सबसे पहले उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रखा जाता था, जिसको ताम्रध्वज साहू ने परिवर्तित करने की पूरी कोशिश की और यहां उद्योगों से होने वाले प्रदूषण से ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने में भी वह सक्षम रहे. छत्तीसगढ़ के दुर्ग विधानसभा सीट में पानी एक मुख्य समस्या है, उन्होंने हर स्थान पर जल पहुंचाने की पूरी कोशिश की.
इसके बाद उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कहीं भी साफ-सफाई का अभाव दिखाई नहीं दिया. वह सरकार में गृह मंत्री हैं इसके चलते उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार का संचालन भी बंद कराया, उनके कार्यकाल के दौरान नदी से रेत का अवैध खनन भी रुका है, जिसके कारण ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ है.
कमजोर वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने में रहे सक्षम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों की तमाम समस्याओं का निराकरण किया है. उन्होंने खाद्य विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास के अधिकारियों के साथ समन्वय करके वहां के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया है. उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ देने का प्रयास किया है. इसके साथ ही उन्होंने कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की पूरी कोशिश की है. उनका अपने समाज पर खास प्रभाव है, जिसके चलते वह आने वाले चुनाव में पुनः जीत दर्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की कैबिनेट में उनकी पुनः सक्रिय भूमिका रहेगी.