Ravindra Choubey : राज्य के गठन से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में रहे सक्रिय, वर्तमान में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी
Ravindra Choubey : रविन्द्र चौबे छत्तीसगढ़ के एक अब वरिष्ठ राजनीतिक और कद्दावर नेता हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंध रखते हैं. वह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा धमधा विधानसभा सीट से कई बार विधायक रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाई है. वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ की सरकार में कृषि और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री है. इसके साथ ही उनके पास आने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी है.
रविन्द्र चौबे छत्तीसगढ़ के एक अनुभवी राजनेता है, साथ ही वह कानून के विद्वान हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. रविन्द्र चौबे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. वह राज्य की राजनीति में छत्तीसगढ़ के गठन से पहले सिर्फ सक्रिय हैं. छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का भाग था, वह तब से सामाजिक कार्य करते आए हैं. उन्होंने राज्य के विकास में कई बार अहम भूमिका निभाई हैं. रविन्द्र चौबे लंबे समय तक दुर्ग शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे और इसके बाद वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ की सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ऐसा रहा राजनीतिक जीवन, सदैव मिली सफलता
रविंद्रे चौबे शुरुवात से ही मेधावी छात्र रहे हैं और साल 1977 में यह शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे. इनके राजनीति करियर की शुरूआत यहीं से हुई थी. इसके बाद यह 1979-80 तक एनएसयूआई दुर्ग जिला अध्यक्ष भी रहे. फिर साल 1980-90 तक यह रविशंकर विश्वविद्यालय छात्र संघ रायपुर के अध्यक्ष रहे. साल 1982 में युवा कांग्रेस दुर्ग में रविंद्रे चौबे ने महामन्त्री और अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई. इसके बाद साल 1982-84 तक यह जिला सहकारी उपभोक्ता मंच दुर्ग के अध्यक्ष भी रहे. साल 1983-84 में रविंद्र चौबे मध्य प्रदेश में राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक भोपाल में निदेशक के पद पर रहे. फिर यह ग्राम पंचायत-मोहगाँव के सरपंच और जनपद पंचायत सज्ज के अध्यक्ष भी रहे.
साल 1984-85 तक उपाध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग और फिर वह 1990,1993,1998,2003 में पहली बार मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए और 2008 में छठी बार छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य चुने गए. रविंद्रे चौबे इस समय राज्य के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वह 2009 से 2013 के दौरान नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में उनके पास कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी है.
सरकार के वरिष्ठ और भरोसेमंद नेता : Ravindra Choubey
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का भाग था, तब मध्यप्रदेश में ही कई बार विधानसभा के सदस्य रह चुके थे. इसके बाद वर्ष 2008 में उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव जीता, उन्होंने राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई है.
वर्तमान की छत्तीसगढ़ सरकार में रविन्द्र चौबे की अहम भूमिका है, उनके पास कृषि और जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, जल संसाधन, मत्स्य पालन और आयकूट जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं. इसके अलावा जब छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंह देव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया था, तब इस मंत्रालय की जिम्मेदारी भी छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता रविन्द्र चौबे को ही दी गई थी. छत्तीसगढ़ के मुखर तथा स्पष्ट छवि वाले नेता के रूप में जाने जाने वाले रविन्द्र चौबे राज्य की राजनीति में लगभग 4 दशकों से सक्रिय हैं. उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखा था.
अपने कर्तव्य का तन-मन के साथ किया निर्वहन
छत्तीसगढ़ की साजा विधानसभा से विधायक रविन्द्र चौबे को जिस प्रकार मंत्रालयों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली, उन्होंने उसी के अनुरूप काम भी किया. उन्होंने क्षेत्र में विकास का अभूतपूर्व ढांचा बनाया और इसके साथ ही वह कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने में सफल है. छत्तीसगढ़ में पानी तथा रोजगार मुख्य समस्या थी, इसको दूर करने में काफी हद तक उनकी सरकार सफल रही है. क्षेत्र की जनता में उनके प्रति अपार उत्साह देखने को मिलता है उन्हें युवाओं का अपार समर्थन प्राप्त है. उनके क्षेत्र की जनता का कहना है कि निश्चित ही कहा जा सकता है कि आने वाले चुनाव में वह पुनः जीत कर आएंगे और छत्तीसगढ़ में आने वाली नई सरकार में उन्हें पुनः महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी.