जानिए IND vs SA की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में क्या होगी भारत की संभावित 11
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला में कल से होंगी आमने-सामने.IND vs SA ka पहला वनडे 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में होगा. IND बनाम SA एकदिवसीय श्रृंखला में तीन ODI खेल जायेगे. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था.
विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटने के बाद यह पहला मौका होगा जब वो टीम की कप्तानी नहीं करेगे.
बता दे, भारत की इस सीरीज में कप्तानी के एल राहुल करेगे. के एल राहुल इससे पहले आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान थे. पंजाब ने उनकी कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके साथ ही विराट की गैरहाजरी में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी राहुल थे टीम के कप्तान वहा भी टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा की इस सीरीज में क्या के एल राहुल अपने आप को एक बेहतर कप्तान के तौर पर रख पाते है या नही.
टीम इंडिया की ODI squad: KL Rahul (C), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaikwad, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Ravichandran Ashwin, Rishabh Pant, Ishan Kishan, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Prasidh Krishna, Shardul Thakur, Mohammed Siraj, Jayant Yadav, Navdeep Saini.
पहले मैच की संभावित 11 यह हो सकती है: (कप्तान) के एल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर,जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद चहल.
देखना होगा की ODI के कप्तान रोहित शर्मा के गैरहाजरी में के एल राहुल कैसी कप्तानी करते है और राहुल द्रविड़ अपना योगदान कैसे टीम में देंगे.