Politics News : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई बहाल, इसके बाद उन्हें फिर से दिया गया बंगला

Politics News : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है. हाउसिंग कमेटी ने उन्हें दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है. उन्होंने बंगला मिलने पर कहा, ”मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.” सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी. इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. इसके बाद उन्हें फिर से बंगला मिला है.
सदस्यता जाने के बाद खाली कराया गया था बंगला
राहुल गांधी को मोदी उपनाम मामले में गुजरात के सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. फिर उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया गया.राहुल गांधी मानहानि मामले में हाई कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें यहां राहत नहीं मिली. आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं.
इसी वर्ष अप्रैल में छोड़ा था राहुल गांधी ने घर : Politics News

राहुल गांधी ने 22 अप्रैल 2023 को दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला 19 साल बाद खाली किया था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि सच्चाई की जो भी कीमत वो चुकाएंगे. इसके लिए हमेशा वो तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे घर दिया था, लेकिन छीन लिया गया, कोई बात नहीं. इस मौके पर मां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.