फिर से धरने पर वापस आएंगे पहलवान! आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया

0
Vinesh Phogat Press Conference
Spread the love

Vinesh Phogat Press Conference : पूर्व में धरने पर बैठे रहे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक आज यानी 10 अगस्त गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विनेश फोगाट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह 10 अगस्त को राजघाट पर प्रेस कांफ्रेंस करने वाली हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय होने जा रही है जब कुश्ती महासंघ का चुनाव होना है और साथ ही पहलवान जिन पर आरोप लगा रहे हैं, बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट पर सुनवाई चल रही है और इसके साथ ही कुछ पहलवानों ने विनेश फोगाट बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों के लिए दी गई छूट का मुद्दा उठाया है.

विनेश फोगाट ने ट्विटर पर लिखा हम कल 12:30 बजे दिल्ली के राजघाट में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. उनके साथ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी ट्वीट करके इस बात का ऐलान किया. पिछले महीने बजरंग पूनिया और दिनेश फोगाट को एड हाॅक कमेटी की ओर से छूट दी गई थी, जिसका कई पहलवान ने विरोध किया था, अंतिम पंघल उनमें से प्रमुख थीं.

बीती घटना एक नजर : Vinesh Phogat Press Conference

पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वह पहलवानों के साथ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यौन शोषण करते हैं तथा उनको प्रताड़ित करते हैं. इसी के चलते तीन प्रमुख पहलवानों के साथ अन्य कई पहलवान लगभग डेढ़ महीने तक धरने पर बैठे रहे. इसके बाद उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई. हालांकि, तब भी धरना समाप्त नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद जब वह खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले और उन्होंने कार्यवाई की बात कही, तो तीनों पहलवानों ने धरने से वापसी की और अपने अपने काम पर लग गए.

एशियन गेम्स में प्रवेश के लिए एड हॉक कमेटी की ओर से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को छूट दी गई थी. जिसका कई पहलवानों ने विरोध किया, उन्होंने कहा कि वह ट्रायल से बाहर क्यों है? अब पहलवानों ने इस बात पर भी अपनी सफाई पेश की है.

अंतिम पंघल ने उठाए थे छूट पर सवाल, विनेश और पुनिया ने दिया जवाब

डियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की एड हॉक कमेटी ने विनेश और बजरंग पुनिया को ट्रायल्स में छूट देते हुए सीधे एशियन गेम्स 2023 में प्रवेश की अनुमति दे दी थी. इस पर अंतिम पंघल ने एक वीडियो के जरिए सवाल उठाए और कोर्ट भी पहुंचीं. हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने रेसलर अंतिम और सुजीत कलकाल की याचिका खारिज कर दी.

जिसके बाद दोनों पहलवानों ने फेसबुक लाइव पर आकर आरोपों का जवाब दिया. विनेश फोगाट ने कहा कि वह ट्रायल्स के खिलाफ नहीं हैं और न ही वह अंतिम को ब्लेम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम पंघल अभी यह बात समझने के लिए बहुत छोटी हैं, लेकिन वह अपनी जगह ठीक हैं. विनेश ने कहा कि अंतिम अपने हक के लिए लड़ रही हैं, लेकिन गलत हम भी नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed